शोले का वीरू बनकर पानी की टंकी पर चढ़े व्यापारी ने किया हंगामा

पुलिस और प्रशासन पर अपनी सुनवाई न करने का आरोप लगाते हुए उच्चाधिकारियों से कुछ स्थानीय दबंगों पर कार्यवाही की मांग की

Update: 2021-10-02 08:40 GMT

लखनऊ। राजधानी के हुसैनगंज इलाके में पानी की टंकी पर चढ़े कारोबारी ने जमकर हंगामा किया। तकरीबन घंटे भर की मशक्कत के बाद दमकल और पुलिस विभाग के कर्मियों ने काफी मान मनोव्वल करते हुए पानी की टंकी पर चढ़े कारोबारी के उतार लिया। व्यापारी ने गोंडा के स्थानीय को दबंगों पर रंगदारी वसूलने और धमकी देने का आरोप लगाया। स्थानीय पुलिस और प्रशासन पर अपनी सुनवाई न करने का आरोप लगाते हुए कारोबारी ने न्याय की मांग की है।

शनिवार की सवेरे राजधानी के हुसैनगंज इलाके में हैदर कैनाल के पास स्थित पानी की टंकी पर चढ़ते हुए गोंडा करनैलगंज का कारोबारी महेश दत्त पांडे नीचे की तरफ पर्चे फेंकने लगा। कभी रेलिंग पकड़कर खड़े होते तो कभी कूदने का प्रयास करते। कारोबारी को पानी की टंकी पर चढ़े देख मौके पर इकट्ठा हुए लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इस मामले की जानकारी मिलते ही हुसैनगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। इसी बीच हुसैनगंज पुलिस ने हजरतगंज फायर स्टेशन को सूचना देते हुए वहां से दमकल कर्मियों को बुला लिया। हाइड्रोलिक प्लेटफार्म के साथ दमकल कर्मी भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस और दमकल विभाग के कर्मचारियों ने काफी देर की मान मनोव्वल करते हुए महेश को नीचे उतारने का प्रयास किया। लेकिन वह पानी की टंकी से नीचे उतरने को तैयार नहीं हुआ।

वह गोंडा पुलिस और प्रशासन पर अपनी सुनवाई न करने का आरोप लगाते हुए उच्चाधिकारियों से कुछ स्थानीय दबंगों पर कार्यवाही की मांग की। तकरीबन घंटे भर तक चले ड्रामे के बाद दमकल कर्मी ओंकारनाथ राव एवं अरुण कुमार त्रिपाठी किसी तरह पानी की टंकी पर चढ़े और वहां से कारोबारी महेश पांडे को उतारकर नीचे ले आए। इसके बाद उन्होंने उसे हुसैनगंज पुलिस के हवाले कर दिया। महेश ने बताया कि वह आटा चक्की और तेल का कारखाना चलाते हैं। वह एक समिति से भी जुड़े हुए हैं। क्षेत्र के रहने वाले कुछ लोग उनसे आए दिन रंगदारी मांगते हैं। विरोध किए जाने पर दबंगों के धमकाने पर वह स्थानीय पुलिस और प्रशासन से कई बार गुहार लगा चुके हैं। परंतु कोई मदद नहीं मिली है। एसीपी राघवेंद्र मिश्र ने बताया है कि उन्होंने गोंडा पुलिस को सूचना दे दी है। महेश को आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही का आश्वासन गोंडा पुलिस ने दिया है।

Tags:    

Similar News