जालिमों ने दरगाह को भी नहीं छोड़ा
दरगाह को भी नहीं बख्शा, दरगाह में पहुंचे श्रद्धालुओं को पता चला तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी।;
कोटा। राजस्थान में कोटा के काेतवाली थाना क्षेत्र में चोरों ने दरगाह को भी नहीं बख्शा और कल रात दान पेटियों को तोड़कर उसमें रखी दान की राशि चुरा ले गए।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि कल देर रात लाड़पुरा क्षेत्र में सैयद असगर अली दरगाह में अज्ञात चोर दान पेटियों के ताले तोड़कर उसमें रखी दान की सारी रकम चुराकर ले गए।
इसके बारे में सुबह दरगाह में पहुंचे श्रद्धालुओं को पता चला तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि दरगाह के आसपास के मकानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग की जांच की जा रही है।