लात मारकर मंदिर का दरवाजा खोलने वाले एक्टर की अब हवा ख्सिकी
लात मारकर मंदिर का दरवाजा खोलने वाले भोजपुरी अभिनेता सोशल मीडिया पर ट्रोल होते ही बैकफुट पर आ गए हैं।;
गोरखपुर। अभिनेता होने की हनक में लात मारकर मंदिर का दरवाजा खोलने वाले भोजपुरी अभिनेता सोशल मीडिया पर ट्रोल होते ही बैकफुट पर आ गए हैं। अभिनेता ने माफी मांग कर प्रशंसकों से अपना पीछा छुड़ाने की कोशिश की है। मगर उधर पुलिस इस मामले में कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।
दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में अभिनेता खेसारी लाल यादव शूटिंग के दौरान लात मारकर मंदिर का दरवाजा खोलने के मामले में विवादों में चौतरफा घिर गए हैं। पिपराइच स्थित मोटेश्वर नाथ मंदिर के गेट का अभिनेता द्वारा लात मारकर दरवाजा खोलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों में अभिनेता की इस करतूत के प्रति रोष उत्पन्न हो गया था।
अभिनेता के प्रशंसको सहित अन्य लोगों ने अभिनेता खेसारी लाादव की इस मामले पर घेराबंदी करते हुए सोशल मीडिया पर तरह तरह के कमेंट करते हुए उसे ट्रोल करना शुरू कर दिया था। सोशल मीडिया पर लोगों के भीतर दिखाई दिए गुस्से को भापकर भोजपुरी अभिनेता तुरंत बैकफुट पर आ गए। उधर इस संबंध में वेद प्रकाश पाठक नामक युवक द्वारा मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस की गतिविधियों को देखकर भोजपुरी अभिनेता की हवा खराब हो गई।
मामले के तूल पकड़ते ही बृहस्पतिवार की देर शाम भोजपुरी अभिनेता ने सोशल मीडिया के माध्यम से गुस्साए लोगों से अपना पीछा छुड़ाना मुनासिब समझा और सोशल मीडिया पर एक बयान जारी करते हुए उन्होंने इसके लिये माफी मांगी है। उधर पुलिस इस मामले को लेकर अभिनेता के खिलाफ कार्यवाही करने में जुटी हुई है। एसपी नॉर्थ मनोज अवस्थी ने बताया है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के संबंध में फिलहाल किसी ने तहरीर नहीं दी है। थानेदार को मौके पर भेजा गया था। जनसुनवाई पोर्टल पर हुई शिकायत की जांच कराई जाएगी। साक्ष्य के आधार पर पुलिस अपनी कार्रवाई करेगी।