फर्जी आईडी बनाकर शादियां रचाने वाला आरोपी गिरफ्तार
दो महिलाओं के साथ शादी रचाने वाला और उन्हें ब्लैकमेल करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
भिण्ड। मध्यप्रदेश के भिण्ड में मैट्रिमोनियल साइड पर फर्जी पहचान पत्र के माध्यम से दो महिलाओं के साथ शादी रचाने वाला और उन्हें ब्लैकमेल करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
महिला थाना प्रभारी गीता सिकरवार ने आज बताया कि बताया कि गुजरात निवासी आरोपी मितुल भाई डोसी ने मैट्रिमोनियल साइट पर फर्जी आईडी बनाकर खुद को तलाकशुदा बताते हुए वर्ष 2021 में यहाँ की एक महिला के साथ शादी की थी और उसके अश्लील वीडियो बना लिए थे। महिला से वीडियो वायरल न करने के बदले पैसों की मांग करने लगा, जब महिला ने पैसे देने से मनाकर दिया तो उसने महिला के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। पीड़िता ने अगस्त 2022 में महिला थाने आकर आरोपी मितुल के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था।
उन्होंने बताया कि इस मामले की छानबीन के बाद पुलिस गुजरात के सुरेंद्रनगर पहुंची और आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ से पता चला कि आरोपी मितुल पहले से शादीशुदा है। वह महिलाओं को मैट्रिमोनियल साइट पर फंसाने के लिए अपने आप को तलाकशुदा बताता था। दो अलग-अलग लड़कियों से शादी कर रखी है और पांच लड़कियों से शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म किया। उन सभी लड़कियों को ब्लैममेल करने के लिए अश्लील वीडियो भी मोबाइल से बनाए गए हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है, इस मामले में अभी और भी खुलासे हो सकते हैं।