कर लो बात- टूटी थी कूल्हे की हड्डी- फोर्टिस के चिकित्सकों ने कर दिया..

थाना पुलिस के पास पहुंच कर मामले की शिकायत करते हुए अस्पताल के चिकित्सकों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

Update: 2023-04-06 09:16 GMT

नोएडा। मेट्रो सिटी के नामचीन अस्पताल फोर्टिस के चिकित्सकों ने लापरवाही का सबसे बड़ा नमूना पेश करते हुए कूल्हे की हड्डी में फ्रैक्चर होने की वजह से भर्ती कराए गए मरीज के दिल का ही ऑपरेशन कर दिया। परिजनों ने शव लेने से इनकार करते हुए थाना पुलिस के पास पहुंच कर मामले की शिकायत करते हुए अस्पताल के चिकित्सकों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

बृहस्पतिवार को नोएडा के नामचीन फोर्टिस अस्पताल के चिकित्सकों पर इलाज के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए पीड़ित परिजनों द्वारा बताया गया है कि कूल्हे की हड्डी में फ्रैक्चर होने की वजह से उन्होंने अपने मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया था। लेकिन डॉक्टरों ने लापरवाही बरतते हुए मरीज के दिल का ही ऑपरेशन कर दिया। उधर अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि मरीज को पहले से दिल की बीमारी थी। मरीज की हर डेट अस्पताल प्रबंधन की ओर से उसके परिजनों को दी जा रही थी।

जयपुर के रहने वाले 66 वर्षीय दिनेश कुमार सक्सेना की गिरने की वजह से कूल्हे की हड्डी में फ्रैक्चर हो गया था। राजस्थान में डॉक्टरों की हड़ताल के कारण जब वहां पर इलाज संभव नहीं हो सका तो परिजन अपने मरीज को लेकर नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में पहुंचे थे। मंगलवार को मरीज की एंजियोग्राफी की गई थी। मृतक के बेटे का आरोप है कि उसके पिता की पहले ही दो बार एनजीओ प्लास्टी हो चुकी थी। बुधवार की सवेरे तक उनकी हालत ठीक थी और सुबह के समय उनकी एंजियोग्राफी भी कर दी गई थी।

शुभम का आरोप है कि डॉक्टरों ने कोई जानकारी दिए बगैर शाम तकरीबन 4:30 उनका ऑपरेशन कर दिया। जब वह आईसीयू में पहुंचे तो उसके पिता अचेत अवस्था में पड़े हुए थे। शक होने पर जब उसने अस्पताल के चिकित्सकों से पूछा तो शाम तकरीबन 5:00 बजे उसे पिता की मौत की जानकारी दी गई। परिजनों ने डायल 112 नंबर पर फोन करते हुए पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया। परिजनों ने शव लेने से इनकार करते हुए अस्पताल पर कार्यवाही की मांग उठाई है।

Tags:    

Similar News