सोशल मीडिया के जरिए रेमडेसीविर की कालाबाजारी करते सप्लायर गिरफ्तार

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया दवा सप्लायर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने के लिए सोशल मीडिया ग्रुप का इस्तेमाल करता था।

Update: 2021-05-10 08:00 GMT

लखनऊ। पुलिस ने कोरोना के इलाज में इस्तेमाल किये जाने वाले रेमडेसीविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले दवा सप्लायर को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से 5 इंजेक्शन भी बरामद किए हैं। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया दवा सप्लायर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने के लिए सोशल मीडिया ग्रुप का इस्तेमाल करता था।

एसीपी आई पी सिंह के मुताबिक रेजीडेंसी तिराहे के पास से सवेरे बाजार खाला मोतीझील निवासी सैयद फर्सीउरहमान को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि वह कोरोना संक्रमण की रोकथाम में काम आने वाले रेमडेसीविर इंजेक्शन को बेचने के उद्देश्य से रेजिडेंसी पहुंचकर वहां पर ग्राहक के आने का इंतजार कर रहा था। पूछताछ में गिरफ्तार किए गए आरोपी ने बताया कि वह चैक स्थित कंचन मार्केट में पहले साझेदारी के तहत मेडिकल स्टोर चलाता था। कुछ समय पहले ही पार्टनर के साथ आये बिगाड खाते के बाद उसने साझेदारी का काम छोड़ दिया था। इसके बाद भी वह सर्जिकल उपकरणों की आपूर्ति करता था। वर्ष 2020 में आई कोरोना संक्रमण की पहली रफ्तार शुरू होने के बाद से गिरफ्तार किया गया आरोपी दवाइयों की सप्लाई करने लगा था। कई मेडिकल स्टोर पर वह दवाइयों की आपूर्ति करता था। मेडिकल व्यवसाय से जुड़ा होने के कारण उसके दवा विक्रेताओं से पुराने संपर्क भी थे। एसीपी के मुताबिक फर्सीउरहमान रेमडेसीविर के इंजेक्शन तेलीबाग से 8000 रूपये में खरीद कर लाता है और उसकी बिक्री 35000 रूपये में कर देता है। एसआई राहुल द्विवेदी के अनुसार फर्सीउरहमान के की गई पूछताछ में तेलीबाग के एक व्यापारी के बारे में जानकारी मिली है जो उसे रेमडेसीविर के इंजेक्शन उपलब्ध कराता था। आरोपी के बयान के आधार पर पुलिस इंजेक्शन के मूल सप्लायर को तलाश कर रही है।  

Tags:    

Similar News