पुलिस अधीक्षक ने किए 4 इंस्पेक्टरों के तबादले

SP ने चार इंस्पेक्टरों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल करते हुए उन्हें इधर से उधर भेजा हैं;

Update: 2022-04-26 14:19 GMT

अमरोहा। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने जिले की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाऐ रखने के लिए चार इंस्पेक्टरों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल करते हुए उन्हें इधर से उधर भेजा हैं।

मंगलवार को पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने जिले की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से 4 इंस्पेक्टरों के तबादले किए हैं। अभी तक अमरोहा सिटी में प्रभारी निरीक्षक के रूप में तैनात इंस्पेक्टर अरविंद कुमार को एसपी ने क्राइम ब्रांच में भेजा है। अभी तक क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर सुशील कुमार वर्मा को अमरोहा सिटी का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। इसी तरह पुलिस लाईन में तैनात इंस्पेक्टर राजेश कुमार तिवारी को गजरौला थाने में प्रभारी निरीक्षक बनाकर भेजा गया हैं। जबकि गजरौला थाने के प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार को क्राइम ब्रांच में भेजा गया हैं।

Tags:    

Similar News