छात्रा को चौथी मंजिल से फेंककर फरार हुआ सुफियान बना 25 हजारी

धर्म परिवर्तन कर निकाह से करने वाली लड़की की हत्या करके फरार हुए आरोपी की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है।;

Update: 2022-11-18 05:45 GMT

लखनऊ। मोबाईल फोन देने के बाद लडकी के परिजनों के साथ हुए विवाद के दौरान अपनी प्रेमिका छात्रा को चौथी मंजिल से नीचे जमीन पर धक्का देकर फरार हुए प्रेमी सुफियान के ऊपर कमिश्नरेट पुलिस द्वारा 25000 रुपए का इनाम घोषित किया गया है। धर्म परिवर्तन कर निकाह से करने वाली लड़की की हत्या करके फरार हुए आरोपी की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। इस बीच पीड़ित परिवार को पुलिस की ओर से सुरक्षा मुहैया कराई गई है।

राजधानी के दुबग्गा में धर्म परिवर्तन कर निकाह करने से इनकार कर देने पर लड़की को छत से नीचे फेंकने के आरोपी सुफियान के ऊपर पुलिस कमिश्नर द्वारा 25000 रूपये का इनाम घोषित किया गया है। चौथी मंजिल से फेंकी गई छात्रा की मौत के बाद से फरार आरोपी सुफियान की तलाश में पुलिस लगातार ताबड़तोड़ दबिश दे रही है।

आरोपी सुफियान को पकड़ने के लिए लखनऊ क्राइम ब्रांच समेत पुलिस की 5 टीमें लगाई गई हैं। इस बीच पीड़ित परिवार से कई संगठनों के साथ-साथ एडवोकेट रंजना अग्निहोत्री ने मुलाकात करने के बाद परिवार को उनका केस लड़ने का आश्वासन दिया है। पीड़ित परिवार को पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्था भी मुहैया कराई गई है।

घटनाक्रम के मुताबिक दुबग्गा थाना क्षेत्र में परिवार के साथ रहने वाली छात्रा को कॉलोनी में ही रहने वाले सुफियान ने कुछ दिनों पहले नया मोबाइल दिया था। यह बात जब परिजनों तक पहुंची तो वह इस मामले की शिकायत करने के लिए सुफियान के घर पहुंच गए थे। जहां पर दोनों परिवारों के बीच जमकर कहासुनी हुई थी।

चौथी मंजिल पर हो रही कहासुनी के चलते जब छात्रा अपने परिजनों को वापस बुलाने वहां तक पहुंच गई थी तो आरोपी सुफियान भी उसके पीछे छत पर पहुंच गया था। परिजनों का आरोप है कि सुफियान ने उनकी बेटी को छत से नीचे धक्का दे दिया था, जिसके बाद से वह लगातार फरार चल रहा है।

Tags:    

Similar News