मिली कामयाबी- 30 किलो गांजे के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

चार अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है इनके कब्जे से तकरीबन 300000 रूपये की कीमत का गांजा बरामद किया गया है।

Update: 2022-09-13 13:34 GMT

हापुड़। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही थाना धौलाना पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाते हुए चार अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से तकरीबन 300000 रूपये की कीमत का गांजा बरामद किया गया है। तस्करो से तकरीबन दर्जन भर मोबाईल फोन, दो दर्जन सिम कार्ड बरामद हुए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के निर्देश पर चेकिंग अभियान चला रही जनपद की थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग अभियान चलाते हुए मसूरी ईदगाह रोड पर आते जाते वाहनों की जांच पड़ताल का काम शुरू कर रखा था। चेकिंग कर रहे उप निरीक्षक देवराज पुष्कर, हेड कांस्टेबल असलम खान, कांस्टेबल सुनील कुमार, अंकित कुमार, सुरेंद्र कुमार, उत्तम सिंह और गौरव सिंह की टीम ने सामने से आ रही कार को जांच के लिए रुकने का इशारा किया। किंतु चालक ब्रेक लगाकर कार को रोकने के बजाय स्पीड बढ़ाकर वहां से भाग निकला।

पुलिस ने पीछा करते हुए भाग रही कार की घेराबंदी कर ली और कार को रुकवाकर उसमें बैठे चार लोगों को पूछताछ के बाद हिरासत में ले लिया। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो उसके भीतर से 30 किलो गांजा बरामद हुआ, जिसकी बाजारू कीमत तकरीबन 300000 रूपये होना बताई गई है।

तलाशी के दौरान तस्करों के कब्जे से 10 मोबाइल फोन, 21 सिम कार्ड, 11 एटीएम कार्ड तथा 2420 रूपये की नकदी बरामद हुई। पूछताछ किए जाने पर गांजा तस्करों ने बताया है कि वह उड़ीसा से गांजे की तस्करी कार से उत्तर प्रदेश आ रहे थे। तस्करों ने अपने नाम युद्धवीर पुत्र देवकीनंदन निवासी ग्राम नयाबास थाना बरहन एत्मादपुर जनपद आगरा, मनीष सिंह पुत्र अशोक सिंह निवासी ग्राम पीली पोखर थाना खंडोली जनपद आगरा, सौरभ सिसोदिया पुत्र भोला सिंह निवासी पीतमपुरा थाना डौकी जनपद आगरा तथा विकास पुत्र जितेंद्र सिंह निवासी बहादुरपुर थाना एवं जनपद अलीगढ़ बताया है।

पुलिस ने लिखा पढ़ी कर चारों तस्करों को जेल भेज दिया है।

Tags:    

Similar News