रील के लिए स्टंट- 34 हजार का चालान कटते ही निकल गई हीरोपंती
हालांकि जिस समय यह वीडियो बनाया जा रहा था उस समय सड़क पर यातायात नहीं था
नोएडा। रील बनाने के लिए गाड़ी में सवार होकर निकले युवकों द्वारा सड़क पर धमाल मचाते हुए दिखाई गई हीरोपंती 34 हजार 500 रुपए का चालान कटते ही निकल गई। तकरीबन 17 सेकंड का वीडियो बनाने के लिए अपनी जान को जोखिम में डालने वाले रईसजादों ने पहले तो कार की बोनट पर चढ़कर डांस किया और फिर अपनी कार को गोल गोल घूमाया। मामला सामने आते ही जांच पड़ताल में लगी पुलिस ने बिगड़ैल रईसजादों की खोजबीन करते हुए उनकी कार का भारी-भरकम चालान काट दिया है। नोएडा के फेज-2 में ट्रैफिक पुलिस द्वारा की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत रील के लिए स्टंट करने वाले युवाओं की कार का नंबर के आधार पर 34500 रुपए का चालान किया गया है।
बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे 17 सेकंड के वीडियो में कार में सवार हुए युवा रील के लिए सड़क पर जमकर धमाल मचा रहे हैं। युवाओं की गाड़ी के अंदर तेज आवाज में गाना बज रहा है और नोएडा के हाईवे पर खड़ी कार के बोनट पर बैठे युवा पहले तो खड़े होकर अपने डांस के लटके झटके दिखाते हैं। इतने पर इनकी वीडियो रोमांचक नहीं होती है तो गाड़ी में सवार हुए युवा अपनी कार को सड़क पर गोलाई में घुमाते हुए कई चक्कर लगाते हैं।
हालांकि जिस समय यह वीडियो बनाया जा रहा था उस समय सड़क पर यातायात नहीं था, लेकिन बताया जा रहा है कि आमतौर पर इस सड़क पर हर समय छोटे-बड़े वाहनों का रेला दौड़ता रहता है। 17 सेकंड के इस वीडियो के वायरल होते ही सक्रिय हुई नोएडा पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए कार नंबर DL1CM- 1117 के आधार पर 34 हजार 500 रुपए का चालान कर दिया है।