कड़ी कार्रवाई- गैंगस्टर के आरोपी की 75 लाख की संपत्ति कुर्क
गैंगस्टर के आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लगभग 75 लाख की संपत्ति की कुर्की की कार्रवाई की गयी;
झांसी। उत्तर प्रदेश की झांसी पुलिस गैंगस्टर के आराेपियों के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है और इसी क्रम में सोमवार को ऐसे ही एक आरोपी की 75 लाख की संपत्ति कुर्क कर दी गयी।
प्रेमनगर थाना पुलिस ने अपनी टीम के साथ संगम विहार कालोनी पहुंची। जहां गैंगस्टर के आरोपी सरताज उर्फ गुड्डे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लगभग 75 लाख की संपत्ति की कुर्की की कार्रवाई की गयी। सरताज पर आरोप है कि वह गैंग बनाकर गम्भीर घटनाओं को अंजाम देता है। अपराधों को अंजाम देकर उसने सम्पति को अर्जित किया है।
वार्ता