यूपी के सबसे बड़े ठग और फरार तांत्रिक को एसटीएफ ने किया अरेस्ट
पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स टीम ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 7 साल पहले कचहरी में पुलिस कस्टडी से फरार हुए
मेरठ। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स टीम ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 7 साल पहले कचहरी में पुलिस कस्टडी से फरार हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े ठग एवं तांत्रिक नजाकत अली को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है। दबोचा गया तांत्रिक अपने भाई से मिलने के लिये आया था। पुलिस कस्टडी से फरारी के बाद राजधानी दिल्ली में सुरेंद्र शर्मा बनकर होटल चला रहे शातिर तांत्रिक के संबंध में एसटीएफ को अपने सूत्रों से जानकारी हाथ लगी थी।
मेरठ एसटीएफ की टीम ने महानगर में दबिश देते हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े ठग एवं इनामी तांत्रिक नजाकत अली को गिरफ्तार कर लिया है। 50000 रूपये का इनामी बदमाश नजाकत गोल मार्केट में अपने भाई से मिलने के लिये आने वाला था। इस मामले की जानकारी एसटीएफ मेरठ के हाथ लग गई, जिसके चलते एसटीएफ ने घेराबंदी करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है।
एसटीएफ मेरठ के अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने बताया है कि वर्ष 2015 की 26 सितंबर को नजाकत अली उर्फ पप्पू तारीख को पुलिस द्वारा पेशी पर लाया गया था। जहां पर वह पुलिस को गच्चा देकर फरार हो गया था। पूछताछ के दौरान नजाकत ने बताया है कि जो पुलिसकर्मी उसे जेल से पेशी पर लेकर आते थे वह रास्ते में जितने भी पैसे मांगते थे, उतने ही पैसे उन्हे दे देता था।
इसी लालच के चलते वह दोनों सिपाहियों को पैसों के जरिए महामंडलेश्वर राजेंद्र प्रसाद उर्फ बबलू निवासी फूलबाग कालोनी स्थित आवास पर पहुंचा। वहीं पर उसने अपनी प्रेमिका को बुला लिया। इस दौरान दोनों सिपाही मकान के भीतर बैठे रहे और वह अपनी प्रेमिका के साथ रंगरलिया मनाते फरार हो गया था। फरारी के बाद वह दिल्ली में सुरेंद्र शर्मा बनकर होटल के कारोबार संचालित कर रहा था।