70 लाख के गांजा सहित STF ने 2 दबोचे

उत्तर प्रदेश पुलिस की एसटीएफ ने अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को आज गिरफ्तार किया।

Update: 2020-11-01 13:08 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स के अपर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह के नेतृत्व में एसटीएफ की टीम ने अन्तर्राजीय स्तर पर मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को फतेहपुर के खागा क्षेत्र से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने इस अपराधियों के कब्जें से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है।


गौरतलब है कि अभिसूचना संकलन के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक 10 टायरा एल.पी. ट्रक आंध्र प्रदेश राजमुन्दरी से गांजे की बड़ी खेप लेकर जनपद हाथरस लाया जा रहा है तथा गांजे की खेप हाथरस में किन्हीं व्यक्तियों को देगा। इस सूचना पर विश्वास करते हुए एसटीएफ अपर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित कर जनपद झांसी भेजी गयी तथा जनपद झाँसी पहुँचकर स्थानीय पुलिस को सूचना से अवगत कराते हुए साथ लेकर मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुँचकर बजरंग चैकी स्थित सखी हनुमान मन्दिर के सामने, झाँसी कानपुर हाइवे से 2 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया, जिनसे 708.49 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ (गॉजा) जिसकी कीमत लगभग एक करोड़ सत्तर लाख रूपये आंकी जा रही है, 1 अदद 10 टायर एल.पी. आर.जे.-05-जीए-5171, 3 अदद मोबाइल, 3 अदद आधार कार्ड, 2 अदद डी.एल, 1अदद निर्वाचन कार्ड, 2 अदद ए.टी.एम एक्सिस बैंक, 630 रूपये नगर बरामद किये है।


पुलिस को अपराधियों ने पूछताछ में अपना नाम व पता पुष्पेंद्र सिंह पुत्र राम पाल निवासी ग्राम नगला बसु, थाना आवगढ़, जनपद एटा, अनिल प्रताप पुत्र योगेन्द्र पाल सिंह निवासी नगला बसु, थाना आवगढ़, जनपद एटा बताया है। पुलिस ने बताया कि यह लोग गाँजे की तस्करी का काम काफी दिनों से कर रहे है। यह माल जनपद हाथरस के अनिल चौधरी एवं सतेन्द्र पण्डित का है। वह यह माल आंध्र प्रदेश के राजमुन्दरी से लाकर जनपद हाथरस में इन्हीं दोनों को देते है।


अनिल एवं सतेन्द्र यह गाँजे की खेप लेकर जनपद हाथरस एवं उसके आस-पास के जनपदों में अधिक लाभ कमाने के लिये सप्लाई का कार्य करते है। इन लोगों को प्रति चक्कर 50 हजार से एक लाख रुपया मिलता है। जिसे यह लोग आपस में बाँट लेते है। इसी मुनाफे के लालच में वह यह कार्य करते रहते है। इस बार माल लेकर अनिल एवं सतेन्द्र पण्डित को देने के लिये जा रहे थे। पर आज एसटीएफ की टीम ने इन अपराधियों को नाकाम करते हुए दबोच लिया। अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में मुख्य आरक्षी प्रताप नारायण सिंह, मुख्य आरक्षी विनोद सिंह, कांस्टेबल राजेश पाल, कांसटेबल राकेश प्रजापति, कांस्टेबल शिव भोला शुक्ला व मुख्य आरक्षी चालक प्रमोद कुमार सिंह शामिल थे।



Tags:    

Similar News