जागरण के दौरान गिरी स्टेज से मची भगदड़- एक महिला की मौत- 17 जख्मी

पुलिस ने जागरण के आयोजकों के खिलाफ मुकदमा कायम करते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।;

Update: 2024-01-28 05:14 GMT
जागरण के दौरान गिरी स्टेज से मची भगदड़- एक महिला की मौत- 17 जख्मी
  • whatsapp icon

नई दिल्ली। राजधानी के सुप्रसिद्ध मंदिर के भीतर आयोजित किये जा रहे जागरण के दौरान हुए बड़े हादसे के अंतर्गत स्टेज गिरने से बुरी तरह से भगदड़ मच गई। इस अफरा तफरी में एक महिला की मौत हो गई है। जख्मी हुए 17 लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जागरण के आयोजकों के खिलाफ मुकदमा कायम करते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

राजधानी दिल्ली के प्रसिद्ध काल्काजी मंदिर में शनिवार की देर रात जागरण का आयोजन किया जा रहा था। जैसे ही घड़ियों की सुइयों ने तकरीबन 12 बजाये, उसी समय मंदिर में माता के जागरण के लिए लकड़ी एवं लोहे के फ्रेम से बनाए गए स्टेज के गिरने से 17 लोग घायल हो गए हैं।

इस हादसे के दौरान मची अफरातफरी की चपेट में आकर जागरण में शामिल होने पहुंची एक 45 वर्षीय महिला की मौत हो गई है, जिसकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू करते हुए जख्मी हुए सभी लोगों को एम्स ट्रामा सेंटर, सफदरजंग अस्पताल तथा मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया है।

पुलिस के मुताबिक आयोजकों द्वारा जागरण की अनुमति नहीं ली गई थी, जिसके चलते पुलिस ने आयोजकों के खिलाफ मुकदमा कायम करते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। जिस वक्त यह हादसा हुआ उस समय जागरण के मंच पर सिंगर बी प्राक का कार्यक्रम चल रहा था।

Tags:    

Similar News