SSP के जीरो टॉलरेंस में अड़ंगा - वसूली में जुटे 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड
मेडिकल स्टोर स्वामी से जबरन 40,000 की वसूली करने वाले 5 पुलिसकर्मियों को सहारनपुर के एसएसपी आकाश तोमर ने सस्पेंड कर दिया
सहारनपुर। जनपद के एसएसपी आकाश तोमर चार्ज संभालने के बाद से सहारनपुर जनपद में जीरो टोलरेंस पर लगातार काम कर रहे हैं। यही वजह है कि जब भी कोई पुलिसकर्मी भ्रष्टाचार में लिप्त पाया जाता है तो एसएसपी आकाश तोमर उसको कतई बख़्सते नहीं है।
गौरतलब है कि सहारनपुर में एसएसपी आकाश तोमर ने चार्ज संभालने के बाद ही स्पष्ट कर दिया था कि उनके कार्यकाल में कोई भी पुलिसकर्मी आम जनता से दुर्व्यवहार या भ्रष्टाचार में लिप्त नहीं पाया जाएगा, अगर ऐसा हुआ तो कार्रवाई में कमी नहीं की जाएगी।
एसएसपी आकाश तोमर अपने जीरो टॉलरेंस के अभियान में किसी भी पुलिसकर्मी को अड़ंगा नहीं बनने देना चाहते हैं। यही वजह रही कि आज उन्होंने सहारनपुर शहर कोतवाली में तैनात हेड कांस्टेबल नीरज त्यागी एवं कोतवाली देहात में तैनात चार कांस्टेबल को एक मैडिकल स्टोर स्वामी से ₹40000 की जबरन वसूली करते हुए रंगे हाथों पकड़वा लिया।
एसएसपी आकाश तोमर ने इन पांचो पुलिस कर्मियों को तत्काल सस्पेंड कर दिया है। एसएसपी ने इन पांचों पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच करने की भी आदेश दिए हैं। यह जांच सहारनपुर जनपद में तैनात आईपीएस अफसर प्रीति यादव करेंगी। एसएसपी की इस कार्रवाई से जनपद सहारनपुर की पुलिस में हड़कंप मच गया है।