SSP की हुंकार-अपराध नियंत्रण मेरी सर्वाेच्च प्राथमिकता- बदमाशों की नहीं..
पुलिस महानिदेशक की कानून, सुरक्षा और शांति व्यवस्था से संबंधित प्राथमिकताओं को अमली जामा पहनाया जाएगा।
मुजफ्फरनगर। जिले के पुलिस विभाग की कमान संभालने वाले नवागंतुक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि जिले में अपराध नियंत्रण पर उनका सर्वाधिक ध्यान रहेगा, जिसके चलते बदमाशों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाकर मुख्यमंत्री एवं पुलिस महानिदेशक की कानून, सुरक्षा और शांति व्यवस्था से संबंधित प्राथमिकताओं को अमली जामा पहनाया जाएगा।
सोमवार को जनपद के नव आगंतुक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने अपने कार्यालय में पहली प्रेस वार्ता की, जिसमें उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण पर उनका सर्वाधिक ध्यान रहेगा एवं सर्वाेच्च प्राथमिकता के आधार पर अपराध नियंत्रण के लिए कार्य किया जाएगा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी योजना एवं उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक विजय कुमार द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन त्रिनेत्र एवं ऑपरेशन कनविक्शन को और अधिक सशक्त किया जाएगा एवं अपराध नियंत्रण हेतु जबरदस्त पुलिसिंग की जाएगी।
जनपद और जिला मुख्यालय पर लगने वाले जाम और धरना प्रदर्शनों की रोकथाम के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आंदोलनरत लोगों से पहले वार्ता की जाएगी और उनकी समस्याओं का निदान कराया जाएगा। फिर शायद लोगों को अपनी समस्याओं के निदान के लिये जाम लगाने या रास्ता रोकने की आवश्यकता ही ना पड़े।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जनपद पुलिस को आम जनता की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए सभी कार्य करने चाहिए और जब समय पर आम जनमानस की समस्याओं एवं शिकायतों का निदान होगा तो रास्ता जाम जैसी स्थिति नहीं आ पाएगी।
उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए बेहतर पुलिसिंग के लिए बेहतर से बेहतर कार्य किए जाएंगे ताकि आम जनमानस को सुरक्षा का वातावरण दिया जा सके एवं भय मुक्त वातावरण स्थापित करने में सफलता प्राप्त हो सके।
प्रेस वार्ता के दौरान नव आगंतुक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने अपना पूरा परिचय देते हुए कहा कि वह जनपद बागपत बुलंदशहर और मेरठ आदि में तैनात रह चुके हैं। एटीएस और एसटीएफ में भी तैनात रह चुके हैं और बखूबी बेहतर पुलिसिंग के लिए कार्य करना उनका मकसद है।
नव आगंतुक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने कहा कि उनके द्वारा जनपद के दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रोें का भी भ्रमण किया जाएगा और देखा जाएगा कि अपराध नियंत्रण में और क्या होना चाहिए। ताकि आम जनमानस अपने को सुरक्षित महसूस कर सके और बेहतर पुलिसिंग के लिए और कुछ नया कार्य किया जा सक।
प्रेस वार्ता के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक सत्यनारायण प्रजापत एवं मुजफ्फरनगर में नव आगंतुक आईपीएस अधिकारी विनायक भोसले भी मौजूद रहे।
इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय का विधिवत निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए एवं सभी से परिचय भी प्राप्त किया।
इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बड़ी संख्या में आए नागरिकों से उनकी समस्याओं को सुना एवं अनेक समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण भी किया।