लापरवाही पर गिरी एसएसपी की गाज- थाना प्रभारी व दरोगा किए लाइन हाजिर

एसएसपी की ओर से की गई इस बड़ी कार्रवाई के बाद लापरवाह पुलिस अफसरों एवं कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।;

Update: 2022-09-16 15:21 GMT

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने लापरवाह थाना प्रभारी एवं एक सब-इंस्पेक्टर के ऊपर कार्यवाही की गाज गिराते हुए दोनों को लाइन में हाजिर होने का फरमान जारी किया है। एसएसपी की ओर से की गई इस बड़ी कार्रवाई के बाद लापरवाह पुलिस अफसरों एवं कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने लापरवाही के मामले को गंभीरता से लेते हुए जनपद के एक थाना प्रभारी एवं एक सब इंस्पेक्टर के ऊपर कार्यवाही की गाज गिराई है। बड़ी कार्रवाई के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने फुगाना थाने के प्रभारी केपी सिंह के अलावा सब इंस्पेक्टर जबर सिंह को लाइन में हाजिर होने का फरमान जारी किया है।

एसएसपी विनीत जायसवाल ने अब सिविल लाइन में तैनात अपराध निरीक्षक सुदेश कुमार को फुगाना भेजकर थाना प्रभारी निरीक्षक का कार्यभार संभालने के निर्देश दिए हैं।

एसएसपी की ओर से की गई इस बड़ी कार्रवाई के बाद अपने कार्य के प्रति लापरवाह बने रहने वाले पुलिस अफसरों एवं कर्मचारियों में बुरी तरह से हड़कंप मचा हुआ है।

Tags:    

Similar News