SSP का बड़ा एक्शन- श्रेय लेने के चक्कर में लगा पूरा थाना लाइन हाजिर

लाइन हाजिर किए गए पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सूची इस प्रकार है..;

Update: 2024-07-25 05:26 GMT
SSP का बड़ा एक्शन- श्रेय लेने के चक्कर में लगा पूरा थाना लाइन हाजिर
  • whatsapp icon

सीतापुर। थाना पुलिस और स्वॉट टीम के बीच गुड वर्क के चक्कर में हुए टशन के चलते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत थानेदार एवं दरोगा के साथ सभी पुलिस वालों को लाइन में हाजिर होने का फरमान सुनाया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से की गई इस बड़ी कार्यवाही के बाद गुड वर्क का खुद श्रेय लेने के चक्कर में लगे थाना कर्मियों में अब हड़कंप मचा हुआ है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत जनपद के कमालपुर थाने के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। इनमें कमलापुर थाने के थानेदार समेत तीन चौकी इंचार्ज, चार हेड कांस्टेबल, 18 कांस्टेबल और खैराबाद का एक दरोगा भी शामिल है।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पूरा थाना लाइन हाजिर करने के पीछे के कारण में बताया जा रहा है कि स्वॉट टीम ने इनोवा कार के भीतर से तकरीबन 70 किलो अफीम और गांजे की बड़ी खेप बरामद की थी। इस गुड वर्क में कमलापुर थाने की पुलिस को शामिल नहीं किए जाने की वजह से स्वॉट टीम की इस बाबत थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। जिसके चलते स्वॉट टीम दो दिनों तक कार को लेकर टहलती रही। कार के पकड़े जाने की बात जब मलिक को पता चली तो उसने जीपीएस की सहायता से कार के इंजन को बंद कर दिया। बेबस हुई स्वॉट टीम ने खैराबाद थाने से इस बाबत जबत जब मदद मांगी तो लाइन हाजिर किए गए दरोगा ने स्वॉट टीम की मदद नहीं की। 

बाद में कमलापुर थाने के थानेदार ने इस बाबत मुकदमा दर्ज करने से मना कर दिया। यह बात जब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तक पहुंची तो उन्होंने पहले पांच पुलिसकर्मियों और बाद में 22 और पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए सभी को लाइन हाजिर कर दिया। लाइन हाजिर किए गए पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सूची इस प्रकार है..

Tags:    

Similar News