बंदी फरारी मामले में SSP का एक्शन- आठ पुलिसकर्मी समेत 11 पर केस

बंदियों के फरार होने के मामले का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

Update: 2023-09-21 06:27 GMT

झांसी। अदालत में पेशी पर लाये गए तीन बंदियों के फरार हो जाने के मामले पर कड़ा एक्शन लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आज डयूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के अलावा फरार हुए तीनों बंदियों सहित 11 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है। इस मामले में जीआरपी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। बंदियों के फरार होने के मामले का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

बृहस्पतिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने अदालत में पेशी पर लाये गए राजपुर करेरा शिवपुरी निवासी बृजेंद्र उर्फ हजरत, खमरिया सागर के रहने वाले गया प्रसाद और रेशम मिल ग्वालियर निवासी शैलेंद्र की फरारी के मामले का संज्ञान लेते हुए 8 पुलिसकर्मियों एवं तीन बंदियों समेत 11 लोगों पर केस दर्ज कराया है। इस मामले में जीआरपी पुलिस कर्मी निलंबित कर दिए गए हैं।

मंगलवार को जीआरपी द्वारा जेल भेजे गए राजपुर करोरा़ शिवपुरी के रहने वाले बृजेंद्र उर्फ हजरत, खमरिया सागर के रहने वाले गया प्रसाद एवं रेशम मिल ग्वालियर के रहने वाले शैलेंद्र के अलावा चार अन्य अपराधियों को रेलगाड़ियों में चोरी करने के मामले में रेलवे कोर्ट में पेशी के लिए स्टेशन से पुलिस वैन में लाया गया था।

पेशी के बाद बृजेंद्र, गया प्रसाद एवं शैलेंद्र को पुलिस ने वैन में भेज दिया गया था, जबकि बाकी चार आरोपी अदालत में ही रह गए थे। वैन में बैठे तीनों बदमाश ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को चकमा देकर भाग गए थे। खबर मिलते ही जीआरपी एवं आरपीएफ ने रेलवे स्टेशन एवं रेलवे परिसर में उनकी खोज के लिए अभियान चलाया लेकिन तीनों का कोई पता नहीं लगा।

एसएसपी राजेश एस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल करते हुए जिले की सीमाओं को सील कर सभी थानों को तलाशी अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। चार दरोगा, छह मुख्य आरक्षी तथा दो सिपाही इन बंदियों को पेशी पर लाए थे।

Full View

Tags:    

Similar News