एसएसपी का एक्शन- 3 इंस्पेक्टर एवं 5 सब इंस्पेक्टर किये इधर से उधर

सतीचोरा चौकी इंचार्ज सुरेंद्र प्रताप सिंह का तबादला पुलिस लाइन में किया गया है।

Update: 2025-01-06 11:40 GMT

अयोध्या। कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तीन इंस्पेक्टरों के साथ-साथ पांच सब इंस्पेक्टर्स के तबादले करते हुए इन सभी के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है।

सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर की ओर से चलाई गई तबादला एक्सप्रेस के अंतर्गत तीन इंस्पेक्टर एवं पांच सब इंस्पेक्टर के साथ 10 सिपाहियों के भी तबादले किए गए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से किए गए फेर बदल के अंतर्गत चौकी इंचार्ज खंडासा प्रशांत शर्मा को लाइन हाजिर करते हुए इंस्पेक्टर लल्लन यादव को थाना तारुन पर क्राइम इंस्पेक्टर के तौर पर तैनात किया है।

थाना इनायत नगर पर इंस्पेक्टर जनार्दन सिंह की तैनाती क्राइम इंस्पेक्टर के तौर पर की गई है। संतोष कुमार उपाध्याय को क्राइम ब्रांच में नियुक्त किया गया है।

देवकाली के चौकी इंचार्ज अनुराग पाठक को अब खंडासा चौकी इंचार्ज बनाया गया है। सतीचोरा चौकी इंचार्ज सुरेंद्र प्रताप सिंह का तबादला पुलिस लाइन में किया गया है।

शेषनाथ सिंह चौकी इंचार्ज देवकाली, विकास कुमार चौकी इंचार्ज हैरिंगटन गंज तथा प्रशांत शर्मा खंडासा चौकी से हटकर पुलिस लाइन भेजे गए हैं।Full View

Tags:    

Similar News