SSP ने किए आधा दर्जन दारोगाओं के तबादले- किया इधर से उधर
आकाश तोमर ने यह तबादला आदेश जारी करते हुए कहा है कि संबंधित उप निरीक्षक तद अनुसार आज ही तबादलों का अनुपालन सुनिश्चित करें;
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के चुनाव और मतगणना का काम संपन्न होते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर की ओर से तकरीबन आधा दर्जन दारोगाओं के तबादले किए गए हैं। 5 दारोगाओं को इधर से उधर करते हुए स्थानांतरित किए गए उप निरीक्षकों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई है।
शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने पांच उप निरीक्षकों के तबादले कर दिए हैं। अभी तक थाना नकुड की अंबेहटा पीर चौकी प्रभारी रहे उप निरीक्षक प्रमोद कुमार को थाना कोतवाली देहात की चौकी शेखपुरा कदीम भेजकर उसका प्रभारी बनाया गया है। पुलिस लाइन में तैनात उपनिरीक्षक क्षितिज कुमार को थाना नकुड की अंबेहटा पीर चौकी प्रभारी बनाया गया है। पुलिस लाइन में तैनात उपनिरीक्षक अवशेष भाटी को थाना कोतवाली नगर की नवाब गंज चौकी का प्रभारी नियुक्त किया गया है। थाना मंडी में तैनात उपनिरीक्षक राजकुमार गौतम को थाना कुतुब शेर की लेबर कॉलोनी स्थित चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी सौपी गई है। थाना मंडी से संबद्ध चौकी काली नदी थाना गागलहेड़ी के प्रभारी उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार को थाना गागलहेड़ी की काली नदी चौकी प्रभारी नियुक्त गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने यह तबादला आदेश जारी करते हुए कहा है कि संबंधित उप निरीक्षक तद अनुसार आज ही तबादलों का अनुपालन सुनिश्चित करें।