SSP का गैंगस्टरों पर एक्शन- 20 लाख की संपत्ति जब्त
पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अंतर्गत उक्त अवैध संपत्ति को जप्त कर लिया है।;
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस महानिरीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत गैंगस्टर अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए थाना सिविल लाइन पुलिस ने तहसीलदार सदर और प्रभारी निरीक्षक की अगुवाई में दो गैंगस्टर अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए दोनों की तकरीबन 20 लाख रुपए की संपत्ति को जप्त कर लिया है।
बृहस्पतिवार को थाना सिविल लाइन पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस महानिरीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के पर्यवेक्षण में तहसीलदार सदर तथा प्रभारी निरीक्षक थाना सिविल लाइन की अगवाई में की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत गैंगस्टर अपराधी अमित माहेश्वरी पुत्र नरेंद्र माहेश्वरी एवं अनुराधा महेश्वरी पत्नी अमित महेश्वरी की तकरीबन 20 लाख रुपए की संपत्ति को जप्त कर लिया है।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि दोनों अपराधियों ने अपराध के माध्यम से अर्जित किए गए अवैध धन से अपने नाम ग्राम कूकड़ा बाहर हदूद थाना क्षेत्र नई मंडी में 127.908 वर्ग मीटर का प्लाट खरीदा था, जिसकी मौजूदा कीमत तकरीबन 20 लाख रुपए है।
पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अंतर्गत उक्त अवैध संपत्ति को जप्त कर लिया है। पुलिस के मुताबिक अमित माहेश्वरी एवं अनुराधा माहेश्वरी IS 01 गैंग के सदस्य है और उनके खिलाफ रंगदारी, धोखाधड़ी और गैंगस्टर जैसी संगीत धाराओं में दो मुकदमे दर्ज है।