एसएसपी ने तीन थाना प्रभारियों को किया कार्यमुक्त - 3 को दिया चार्ज
मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक सिंह ने इंस्पेक्टर रोजंत त्यागी को छपार थाने का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया;
मुजफ्फरनगर। जनपद के नए एसएसपी अभिषेक सिंह ने गैर जनपद ट्रांसफर होने वाले तीन इंस्पेक्टर को कार्य मुक्त करते हुए भोपा, सिखेड़ा और छपार में नए थाना प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं । सूची नीचे दी गई है।