SSP ने समारोह आयोजित कर सेवानिवृत अधिकारियों को दी विदाई

पुलिसकर्मियों के लिए रिजर्व पुलिस लाइन सभागार कक्ष में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।;

Update: 2024-05-31 10:28 GMT
SSP ने समारोह आयोजित कर सेवानिवृत अधिकारियों को दी विदाई
  • whatsapp icon

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने पुलिस लाइन के सभागार में समारोह का आयोजन कर सेवानिवृत हुए अधिकारियों को भावपूर्ण विदाई दी। सेवानिवृत्त हुए क्षेत्राधिकारी तथा दो उपनिरीक्षकों को फूल माला पहनाने के बाद उपहार भेंट करते हुए तीनों अफसरों के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ तीनों को विदाई दी।

शुक्रवार को उत्तर-प्रदेश पुलिस को अपनी सेवाएं देकर अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुए पुलिसकर्मियों के लिए रिजर्व पुलिस लाइन सभागार कक्ष में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।


समारोह के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे क्षेत्राधिकारी कृष्ण मोहन सक्सैना आंकिक शाखा, मुजफ्फरनगर, उ0नि0 ना0पु0 रईस अहमद थाना भोपा, मुजफ्फरनगर, उ0नि0 ना0पु0 देवदत्त शर्मा थाना पुरकाजी, मुजफ्फरनगर को पुष्पमाला पहनायी गयी तथा कर्तव्यों के निर्वहन हेतु किये गये सराहनीय कार्यों की प्रशंसा की गयी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे सभी पुलिसकर्मियों को स्मृति चिन्ह व उपहार भेंट कर उनके आगामी सुखमय व समृद्ध जीवन की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी गयी।


विदाई समारोह के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल, पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशान्त कुमार प्रसाद, प्रतिसार निरीक्षक उदल सिंह सहित पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण तथा सेवानिवृत्त हुए पुलिसकर्मियों के परिजन मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News