SSP ने रेनू को बनाया SHO- कई सब इंस्पेक्टर के भी ट्रांसफर
ट्रांसफर करने के साथ-साथ महिला एवं बाल सुरक्षा प्रभारी रेणु देवी को मुजरिया थाने का नया प्रभारी निरीक्षक बनाया है।
बदायूं। एसएसपी डॉक्टर ओपी सिंह ने कई दरोगाओं के ट्रांसफर करने के साथ-साथ महिला एवं बाल सुरक्षा प्रभारी रेणु देवी को मुजरिया थाने का नया प्रभारी निरीक्षक बनाया है।
गौरतलब है कि बीते दिनों यूपी के तमाम पुलिस अफसर की मीटिंग में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिला थाने से अलग भी महिलाओं को एक थाने का चार्ज देने के आदेश जारी किए थे। तब से लगातार उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में महिला इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर को एक-एक थाने का चार्ज दिया जा रहा है। इसी कड़ी में बदायूं के एसएसपी डॉक्टर ओपी सिंह ने महिला एवं बाल सुरक्षा प्रभारी रेणु देवी को मुजरिया थाने का नया प्रभारी निरीक्षक बनाया है। अभी तक मुजरिया प्रभारी निरीक्षक का कार्यभार संभाल रहे दिनेश कुमार शर्मा का बरेली तबादला होने के बाद से रेणु देवी को पोस्टिंग दी गई है।
इसके साथ ही एसएसपी ने ने इंस्पेक्टर अरविंद कुमार को पुलिस लाइन से अपना पीआरओ बनाया है। इसके अलावा एसएसपी ने लालपुल चौकी इंचार्ज वारिस खान को कादर चौक थाने की मोहम्मदगंज पुलिस चौकी, सचिन शर्मा को पुलिस लाइन से छह सडका पुलिस चौकी, नितिन शर्मा को पुलिस लाइन से चौकी बिल्सी कस्बा, सोमवीर सिंह को पुलिस लाइन से 6 सडका का चौकी इंचार्ज, प्रणव कुमार को बिल्सी से दातागंज, नाजीर अली को मुजरिया से उघैती, वीर सिंह को मुजरिया से फैज गंज बेहटा, विजय गुप्ता को उझानी से जरीफ नगर चौकी प्रभारी, कृपाल सिंह को कादर चौक थाने से मुजरिया, ब्रह्म सिंह को हजरत पुर से मुजरिया भेजा गया है।