आंशिक लॉकडाउन का पालन कराने के लिए एसएसपी खुद उतरे सड़क पर

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लगाया गया आंशिक लाॅकडाउन लोगों के कदमों को घरों के भीतर रोक पाने में नाकाफी रहा है;

Update: 2021-05-10 08:38 GMT

मुजफ्फरनगर। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लगाया गया आंशिक लाॅकडाउन लोगों के कदमों को घरों के भीतर रोक पाने में नाकाफी रहा है। सड़क पर लगातार बढ़ती लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आज एसएससी अभिषेक यादव को स्वयं ही सड़क पर उतरकर लोगों को आंशिक लॉकडाउन की गाईडलाइन का पाठ पढ़ाने को मजबूर होना पड़ा।

जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के मद्देनजर शासन द्वारा 17 मई की सवेरे तक जनपद के शहरों व कस्बों से लेकर गांव देहात तक आंशिक लॉकडाउन लगाया गया है। इसका पालन कराने की जिम्मेदारी पुलिस के कंधों पर डाली गई है। मगर आंशिक लाॅकडाउन में बाजारों के खुलने के समय समाप्ति के बाद भी बाजारों में दुकाने खुलने और सामान की खरीदारी को उमड़ी भीड़ के साथ सड़कों पर दौड़ते वाहनों का रेला इस बात को उजागर कर रहा है कि पुलिस अपनी जिम्मेदारी का ईमानदारी के साथ निर्वहन नहीं कर पा रही है। सड़कों पर उमड़ रही भीड का मामला संज्ञान में आने के बाद लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सोमवार को स्वयं एसएसपी अभिषेक यादव को अन्य अधिकारियों के साथ सड़क पर उतरकर लोगों को आंशिक लॉकडाउन की गाइडलाइन का पालन कराने को मजबूर होना पड़ा। एसएसपी ने सड़कों पर बिना किसी विशेष कारण के वाहनों के साथ फर्राटा लगा रहे लोगों को रोककर उनसे पूछताछ की और संतोषजनक जवाब नहीं दिए जाने पर उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। एसएसपी अभिषेक यादव मीरापुर में आंशिक लॉकडाउन का समुचित पालन ना होने की जानकारी पर कस्बे में पहुंचे और बाजारों में घूम कर लोगों को आंशिक लॉकडाउन के नियमों का पाठ पढ़ाया। इस दौरान उन्होंने अनेक जगह चलते मिले निर्माण कार्यों को भी रुकवाया। एसएसपी के सड़क पर उतरने के बाद उदासीनता बरत रही पुलिस भी काफी मुस्तैद नजर आई। जिसके चलते सड़कों पर लोगों की कुछ भीड़ भाड़ कम हुई।

Tags:    

Similar News