SSP ने विभिन्न स्थानों का निरीक्षण कर कांवड़ियों से की बात-दिखा अपनापन
निरीक्षण करने के लिए निकले SSP ने विभिन्न शिविरों में ठहरे हुए मिले शिवभक्त कांवड़ियों से यात्रा संबंधी जानकारी प्राप्त की
मुजफ्फरनगर। आरंभ हो चुकी श्रावण मास की कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने में लगे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने पुलिस अफसरों के साथ जनपद के कांवड़ यात्रा मार्गों के अलावा कांवड़ियों की सुविधा के लिए लगाए गए शिविरों तथा अंतर्जनपदीय बॉर्डर का निरीक्षण किया। इस दौरान एसएसपी ने कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण करने के लिए निकले एसएसपी ने विभिन्न शिविरों में ठहरे हुए मिले शिवभक्त कांवड़ियों से यात्रा संबंधी जानकारी प्राप्त की।
शनिवार को जनपद में श्रावण मास की कांवड़ यात्रा की सकुशल संपन्नता एवं सुरक्षा के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने कांवड़ मार्ग के साथ कांवड सेवा शिविरों का निरीक्षण करते हुए कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत की गई सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय तथा पुलिस के अन्य आला अधिकारियों के साथ कांवड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने अन्तर्जनपदीय बार्डर सलावा झाल (जनपद मेरठ-मुजफ्फरनगर बॉर्डर), थाना क्षेत्र छपार, पुरकाजी, खतौली, भोपा के अन्तर्गत आने वाले कांवड मार्ग (गंगनहर पटरी) का भ्रमण किया।
इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा कावंड़ यात्रियों के लिए की गयी व्यवस्थाओं को चेक किया गया, साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से कांवड मार्ग में लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया तथा यायायात डायवर्जन के उपरान्त ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा कांवड यात्रा मार्ग निरीक्षण के दौरान कांवड डयूटी पर तैनात पुलिसबल को कांवड़ ड्यूटी के दौरान अपना व्यवहार उच्च कोटि का रखने, कांवडियों के आने-जाने वाले मार्ग पर विशेष सर्तकता, निगरानी रखते हुए प्रभावी ड्यूटी करने साथ ही कोई भी संदिग्ध व्यक्ति/वाहन दिखने पर तत्काल अपने उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए कांवड कन्ट्रोल रूम को सूचित कर आवश्यक कार्यवाही करने तथा कांवड यात्रियों की हर सम्भव सहायता करने हेतु निर्देशित किया गया।
इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने पैदल चल रहे शिवभक्तों के साथ साथ शिविरों में ठहरे कांवड़ यात्रियों से वार्ता करते हुए उनकी समस्याओं तथा खान-पान के सम्बन्ध में जानकारी ली तथा शिविर संचालकों को कांवड़ यात्रियों के खान-पान व सुविधाओं का उचित ध्यान रखने हेतु निर्देशित किया।