SSP ने पुलिस दफ्तर की शाखाओं का निरीक्षण कर दिए आवश्यक...

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा पुलिस कार्यालय की सभी शाखाओं का बारीकी के साथ निरीक्षण किया गया।

Update: 2024-02-05 08:38 GMT

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने अपने दफ्तर की कार्य प्रणाली में सुधार और चुस्ती फुर्ती लाने के उद्देश्य से कार्यालय की समस्त शाखाओं का बारीकी के साथ निरीक्षण करने के दौरान शाखाओं के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा पुलिस कार्यालय की सभी शाखाओं का बारीकी के साथ निरीक्षण किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सबसे पहले पुलिस दफ्तर में स्थित आगंतुक कक्ष का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे और वहां पर रोजाना आने वाली शिकायत तो एवं उनके निस्तारण की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा इसके बाद प्रधान लिपिक शाखा, आंकिक शाखा, आई.जी.आर.एस. कार्यालय, जन शिकायत प्रकोष्ठ, पेशी कार्यालय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पेशी कार्यालय अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं देहात, रिकॉर्ड रुम, पत्रावली शाखा, डीसीआरबी शाखा, विशेष जांच प्रकोष्ठ शाखा, रिट सेल, मानवाधिकार शाखा, पासपोर्ट शाखा, साइबर हेल्प सेन्टर आदि शाखाओं का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा शाखाओं में नियुक्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को समय से कार्यालय में उपस्थित होकर पूर्ण मनोयोग से कार्य करने तथा कार्यालय रिकॉर्ड को अद्यावधिक रखने हेतु निर्देशित किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा निरीक्षण के दौरान शाखाओं के अभिलेखों के रख-रखाव को चेक किया गया तथा साफ-सफाई रखने तथा राजकीय कार्य समय से सम्पादित करने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यालय परिसर में साफ सफाई की स्थिति को बेहतर करने हेतु प्रतिसार निरीक्षक को निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय में नियुक्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा गया तथा सम्बन्धित को उनका निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।

निरीक्षण के दौरान समस्त शाखा प्रभारी व शाखाओं में नियुक्त पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News