SSP ने किया 25वीं पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ- स्टेडियम..
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने पिच पर विधिवत बाॅल खेलकर प्रतियोगिता का आगाज किया।
मुजफ्फरनगर। पुलिस विभाग की 25वीं अंतर्जनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने शुभारंभ किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पिच पर बाल खेलकर प्रतियोगिता का विधिवत आगाज करते हुए खिलाड़ियों से खेल भावना के साथ खेलने का आह्वान किया।
शुक्रवार को शहर के मेरठ रोड स्थित चौधरी चरण सिंह स्टेडियम में 25 वीं अंतर्जनपदीय पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता आरंभ हो गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने पिच पर विधिवत बाॅल खेलकर प्रतियोगिता का आगाज किया।
इस दौरान प्रतियोगिता में भाग लग रहे खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने खिलाड़ियों से खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखाने का आह्वान किया। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने खिलाड़ियों के मार्च पास्ट की भी सलामी ली।
शुक्रवार से चौधरी चरण सिंह स्टेडियम में शुरू हुई 25वीं अंतर्जनपदीय पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता आगामी 12 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी। जिसमें मेरठ जोन के 9 जनपदों के पुलिस खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा।
क्रिकेट प्रतियोगिता में चौधरी चरण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम तथा अहलावत स्पोर्ट कंपलेक्स खतौली के मैदान पर कुल 12 मुकाबले खेले जाएंगे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने आज विभिन्न जनपदों से आए खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए सभी का उत्साह वर्धन किया और मैच को खेल भावना से खेलने का आह्वान किया।
इस दौरान जनपद क्रीड़ा अधिकारी लक्ष्य त्यागी, पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक क्राइम प्रशांत कुमार प्रसाद, पुलिस अधीक्षक यातायात कुलदीप सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर, नई मंडी और फुगाना के अलावा प्रतिसार निरीक्षक समेत अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।