एक्टिव मोड़ में SSP- शहर का जायजा लेने के बाद यकायक निरीक्षण करने पहुंचे थाने
इसके पश्चात एसएसपी विनीत जायसवाल ने शहर की सड़कों पर अधीनस्थों के साथ उतरकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
मुज़फरनगर। आईपीएस विनीत जायसवाल ने जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद पर कमान संभालने के बाद राजपत्रित अधिकारियों के साथ मीटिंग की। इसके पश्चात एसएसपी विनीत जायसवाल ने शहर की सड़कों पर अधीनस्थों के साथ उतरकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। चार्ज संभालने के बाद से ही एसएसपी विनीत जायसवाल एक्टिव मोड़ में दिखाई दे रहे हैं। अब आईपीएस अफसर विनित जायसवाल यकायक निरीक्षण करने थाना तितावी पर पहुंचे, जहां का हाल जानकर सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक देहात अतुल श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।
एसएसपी विनीत जायसवाल ने थाना परिसर/कार्यालय- निरीक्षण के दौरान थाना परिसर की साफ-सफाई, मैस, बैरक, हवालात, सीसीटीएन कक्ष, फ्लाई शीट, साइबर हेल्प डेस्क आदि को चेक करने के साथ-साथ थाना कार्यालय में रखे अभिलेखों महत्वपूर्णतः अपराध रजिस्टर का बारिकी से निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
एसएसपी विनीत जायसवाल द्वारा मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत व महिला सम्बन्धित शिकायतों का तत्काल संज्ञान लेने व त्वरित कार्यवाही हेतु थाना तितावी पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया गया तथा डियूटी पर नियुक्त महिला पुलिसकर्मियों को महिला संबंधित शिकायतों को रजिस्टर में दर्ज कर शिकायत पर की गयी कार्यवाही भी दर्ज करने के साथ-साथ आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
एसएसपी विनीत जायसवाल द्वारा थाने पर मौजूद पुलिसकर्मियों से वार्ता की गयी तथा उनकी समस्या को जानकर तत्काल निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया साथ ही पुलिसकर्मियों को जनता के प्रति अच्छा व्यवहार रखने एवं लम्बित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।