39 वी अंतर्जनपदीय प्रतियोगिता के विजेता एसएसपी ने किए सम्मानित
पुलिस का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को इनाम देकर सम्मानित किया है।
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने 39 वीं अंतर्जनपदीय पुलिस टेबल टेनिस एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जनपद पुलिस का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को इनाम देकर सम्मानित किया है।
सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने पुलिस दफ्तर पर मेरठ जोन की 39 वीं अंतर्जनपदीय पुलिस टेबल टेनिस एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जनपद का नाम रोशन करने वाले जिले के पुलिस विभाग के खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
मेरठ जोन की 39 वी अंतर्जनपदीय पुलिस टेबल टेनिस एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता पिछले दिनों मेरठ में संपन्न हुई थी। बैडमिंटन प्रतियोगिता के एकल वर्ग में जनपद मुजफ्फरनगर से महिला आरक्षी कुसुम द्वारा प्रतिभाग करते हुए प्रथम स्थान पर रहकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया गया तथा बैडमिंटन टीम चेंपियनशिप में महिला आरक्षी कुसुम व महिला आरक्षी नीलू द्वारा प्रतिभाग करते हुए द्वितीय स्थान पर रहकर सिल्वर मेडल प्राप्त किया गया।
टेबल टेनिस प्रतियोगिता में एचसीपी अर्चना व महिला आरक्षी जुगनु द्वारा प्रतिभाग करते हुए द्वितीय स्थान पर रहकर सिल्वर मेडल प्राप्त किया।
सोमवार को पुुलिस दफ्तर पर आयोजित समारोह में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने खिलाड़ियों द्वारा किए गए उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा उनका उत्साहवर्धन किया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशान्त कुमार प्रसाद उपस्थित रहे।