एसएसपी ने दिया ऑफर- चमकाओ थाना पाओ इनाम- जुटे थानेदार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से दिए गए ऑफर के बाद अब थानेदार अपने थाने को चमकाने में जुट गए हैं।
आगरा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से दिए गए ऑफर के बाद अब थानेदार अपने थाने को चमकाने में जुट गए हैं। इधर-उधर बिखरा रहने वाला सामान अब सलीके से लगाते हुए थानों की रंगाई पुताई कराई जा रही है। जिसके चलते अब थानों की सूरत बदलती सी नजर आने लगी है।
दरअसल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी की ओर से दिए गए ऑफर के बाद थानों की किस्मत चमकने लगी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से जिले के थानों को चमकाने के लिए थानेदारों को दिए गए ऑफर के अंतर्गत कहा गया है कि थाना चमकाओ और इनाम पाओ। जिले के 44 थानों में से जो पहले नंबर पर आएगा उसके थानेदार को इनाम से नवाजा जाएगा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को यह ऑफर देने की जरूरत इसलिए महसूस हुई है कि जनपद के 44 थानों में से अनेक थानों की हालत इस कदर खराब है कि उनके भवन बुरी तरह से बदहाल है और देखने से ही प्रतीत होता है कि उनकी कई वर्षों से रंगाई पुताई नहीं हुई है। उधर हाल ही में थानों की रंगाई पुताई के लिए सरकार की ओर से अच्छा खासा बजट आया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने इसी का फायदा उठाते हुए जिले के सभी थानेदारों को कहा है कि वह अपने थानों की अच्छी तरह से रंगाई पुताई करें। इस काम में जो भी थाना पहले नंबर पर आएगा उस थानेदार को इनाम से नवाजा जाएगा। पहले नंबर पर रहने वाले थानेदार को 15000 रूपये, दूसरे नंबर वाले को 10000 रूपये और तीसरे नंबर पर आने वाले थानेदार को 5000 रूपये के इनाम का ऑफर दिया गया है। एसएसपी की ओर से मिले ऑफर के बाद अब थानेदार अपने अपने थानों को चमकाने के काम में जुट गए हैं।