SSP ने किये 1 इंस्पेक्टर सहित 5 दारोगाओं के ट्रांसफर - नागर बने SO
एसएसपी ने एक इंस्पेक्टर सहित 5 दारोगाओं के ट्रांसफर कर दिए। आकाश तोमर ने सोबीर नागर को बड़गांव का थाना प्रभारी बनाया है;
सहरानपुर। एसएसपी आकाश तोमर ने आज एक इंस्पेक्टर सहित पांच दारोगाओं के ट्रांसफर कर दिया है।
बड़गांव के थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र गौतम को नागल का थाना प्रभारी बनाया गया है जबकि वीआईपी सेल में तैनात सब इंस्पेक्टर शोबीर नागर को बड़गांव थाने का प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा थाना प्रभारी नागल बीनू सिंह को एसएसआई नकुड, शीतल कुमार शर्मा को एसएसआई नानौता से एसएसआई चिलकाना, रविंद्र सिंह एसएसआई चिलकाना को एसएसआई नानोता व राजेंद्र प्रसाद एसएसआई नकुड़ को नकुड़ थाने पर ही तैनात किया गया है।