एसएसपी ने थानेदार को किया लाइन हाजिर- इंस्पेक्टर एवं दरोगा बदले

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने लापरवाह अफसरों के खिलाफ कड़े कदम उठाते हुए एक थानेदार को लाइन हाजिर कर दिया है‌।

Update: 2023-03-10 09:19 GMT

बदायूं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने लापरवाह अफसरों के खिलाफ कड़े कदम उठाते हुए एक थानेदार को लाइन हाजिर कर दिया है‌। जबकि नो इंस्पेक्टर एवं कई दरोगा इधर से उधर कर दिए हैं। एसएसपी की ओर से की गई इस कार्रवाई से लापरवाह अफसरों में हड़कंप मचा हुआ है।

शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ आफिस सिंह ने जनपद की कानून सुरक्षा और शांति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के दृष्टिगत बिनावर थाने के प्रभारी अजब सिंह को लाइन में हाजिर होने का फरमान सुनाया है। उनके स्थान पर एसएचओ सिविल लाइंस राजेश कुमार को अब बिनावर थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। खाली हुए सिविल लाइन थाने की कमान अब पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर गौरव कुमार विश्नोई के हाथों में सौंपी गई है। सिविल लाइन थाने में तैनात इंस्पेक्टर वीर सिंह अब बिसौली कोतवाली के इंस्पेक्टर क्राइम बनाए गए हैं।

कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर क्राइम देवेंद्र कुमार को अब सिविल लाइन थाने में इंस्पेक्टर क्राइम के पद पर भेजा गया है। पुलिस लाइन में तैनात एसआई राकेश कुमार और मनोज कुमार को क्रमश बिनावर और दातागंज थानों का एसएसआई बनाया गया है।

उझानी कोतवाली में तैनात एसआई मनोज कुमार त्यागी को अब्दुल्लागंज चौकी का प्रभारी बनाया गया है। कस्बा बिल्सी की पुलिस चौकी पर तैनात एसआई प्रणव कुमार को वापस बिल्सी थाने भेज दिया गया है। एसआई प्रणव चौहान को अब बिल्सी कस्बा चौकी का इंचार्ज बनाया गया है। एसआई सुरेंद्र सिंह को थाना जरीफनगर से हटाकर थाना फैजगंज बेहटा भेजा गया है। 

Tags:    

Similar News