एसएसपी ने कोतवाल को किया लाइन हाजिर- इन्हें बनाया प्रभारी निरीक्षक
मालखाने के भीतर पिस्टल से चली गोली के मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अयोध्या कोतवाल को लाइन हाजिर कर दिया गया है।;
अयोध्या। मालखाने के भीतर पिस्टल से चली गोली के मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अयोध्या कोतवाल को लाइन हाजिर कर दिया गया है। मनोज कुमार शर्मा को अब नए प्रभारी निरीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कोतवाल के खिलाफ की गई इस कार्यवाही से लापरवाह अफसरों में हड़कंप मच गया है।
बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार को अयोध्या कोतवाली के माल खाने में 9एमएम की पिस्टल से चली गोली के मामले का संज्ञान लेते हुए अयोध्या प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार पांडे को लाइन में हाजिर होने का फरमान जारी किया है। थाने के माल खाने के भीतर 9 एमएम की पिस्टल से चली गोली की चपेट में आकर एक आरक्षी तथा एक अधिवक्ता घायल हो गए थे। एसएसपी ने इस मामले में दोषी पाए गए मुख्य आरक्षी को मंगलवार को ही निलंबित कर दिया था। आज इस मामले में प्रभारी निरीक्षक को लाइन हाजिर कर दिए जाने से लापरवाह अफसरों में हड़बड़ी मची हुई है। लाइन हाजिर किए गए कोतवाल के स्थान पर अब मनोज कुमार शर्मा को नए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।