भर्ती को लेकर SSP ने किया ब्रीफ- अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई

सेना भर्ती ड्यूटी में लगे समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को ब्रीफ कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

Update: 2022-09-18 12:46 GMT

मुजफ्फरनगर। अग्निवीर सेना भर्ती को सकुशल सम्पन्न कराने व सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा सेना भर्ती ड्यूटी में लगे समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को ब्रीफ कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

गौरतलब है कि दिनांक 20.09.2022 से जनपद मुजफ्फरनगर में शुरु हो रही भारतीय सेना की अग्निवीर सेना भर्ती को सकुशल सम्पन्न कराने तथा सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने के दृष्टिगत आज दिनांक 18.09.2022 को रिजर्व पुलिस लाइन्स में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर विनीत जायसवाल महोदय द्वारा अग्निवीर सेना भर्ती ड्यूटी में लगे समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को ब्रीफ किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा ब्रीफिंग में उपस्थित पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को बताया गया कि कई वर्षों बाद होने जा रही सेना भर्ती में अभ्यर्थियों की अधिक भीड़ रहने की सम्भावना है, जिसके दृष्टिगत समस्त पुलिसकर्मियों को समय से अपने अपने ड्यूटी स्थान पर पहुंचने, सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने, शालीनतापूर्ण व्यवहार रखने, अराजक तत्वों पर तत्काल आवश्यक कार्यवाही करनें, सेना भर्ती हेतु आए अभ्यर्थियों की हरसम्भव सहायता करने तथा किसी भी छोटी-बड़ी सूचना से उच्चाधिकारीयों को अवगत कराने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।


अग्निवीर सेना भर्ती को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जनपद को 05 जोन तथा 09 सेक्टर में विभाजित किया गया। प्रत्येक जोन के प्रभारी क्षेत्राधिकारी रैंक तथा प्रत्येक सेक्टर के प्रभारी निरीक्षक रैंक के अधिकारी को बनाया गया है। सेना भर्ती के लिए जनपद में कुल 10 क्षेत्राधिकारी, 75 निरीक्षक, 165 उपनिरीक्षक, 1200 मुख्य आरक्षी/आरक्षी तथा 70 यातायात पुलिसकर्मीयों की शिफ्टवार (दिन एंव रात्रि) में ड्यूटी लगाई गयी है जो दिनांक 19.09.2022 से शुरु होकर भर्ती समाप्ति तक 24 घण्टे जारी रहेगी। साथ ही स्टेडियम के अतिरिक्त बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन आदि शहर के 07 मुख्य स्थानों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस एवं पीएसी बल व्यवस्थापित किया गया है एवं किसी भी आपातकालीन स्थिती में तत्काल सहायता पहुंचाने हेतु 05 क्यूआरटी लगाई गयी हैं। इसके अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भर्ती स्टेडियम, नुमाईश ग्राउण्ड तथा सेना भर्ती मार्गों एंव संवेदनशील स्थानों पर नजर रखी जा रही है। मुजफ्फरनगर पुलिस सोशल मीडिया पर भी 24Û7 नजर बनाए हुए है। अफवाह फैलाने अथवा कोई भ्रामक पोस्ट करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

ब्रीफिंग के दौरान कर्नल सोमेश जसवाल, अपर जिलाधिकारी नरेन्द्र बहादुर सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय, पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशांत कुमार प्रसाद, पुलिस अधीक्षक यातायात कुलदीप सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी नई मण्डी, क्षेत्राधिकारी सदर सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News