SSP ने औचक निरीक्षण कर कसे पुलिसकर्मियों के पेंच-दिये यह निर्देश
औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंचे एसएसपी को कोतवाली में देखते ही पुलिस अफसरों एवं कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।
खतौली। औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को कोतवाली में देखते ही पुलिस अफसरों एवं कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। कोतवाली में एसएसपी को आया देख सभी पुलिस अफसर एवं कर्मचारी मुस्तैद होकर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में लग गए। इस दौरान एसएसपी ने कोतवाली की विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के बाद अपराधियों के खिलाफ और अधिक प्रभावी कार्यवाही एवं टॉप टेन अपराधियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ समुचित कार्रवाई के निर्देश दिए।
बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा थाना खतौली का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एसएसपी द्वारा महिला हेल्प डेस्क पर आवेदिका तथा आने वाली पीड़िता का नाम, पता आदि एवं समस्या का स्पष्ट उल्लेख तथा समस्या निराकरण हेतु की गयी कार्यवाही एवं समस्या के निदान का विवरण उल्लेखित किये जाने के संबंध में जानकारी प्राप्त की गयी। इसके बाद एसएसपी ने महिला रिपोर्टिंग चौकी, थाना कार्यालय, मालखाना, बंदी गृह, संतरी पहरा, कम्प्यूटर कक्ष, विवेचक कक्ष, साइबर क्राइम हेल्प डेस्क, शौचालय, स्नानघर, स्वच्छ पानी के लिए लगे वाटरकूलर, मालखाने में रखे शस्त्रों की साफ सफाई व रख रखाव का निरीक्षण किया व थाना कार्यालय में रखे अभिलेखों के रखरखाव की स्थिति देखी।
सुरक्षा की दृष्टि से थानाक्षेत्र के विभिन्न प्वाइंटस पर लगे सीसीटीवी कैमरों की लाइव फुटेज का भी एसएसपीी द्वारा बारिकी से निरीक्षण किया गया। इसके उपरान्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा त्यौहार रजिस्टर, टॉप-10 अपराधियों की सूची का अवलोकन कर अपराधियों पर और अधिक प्रभावी कार्यवाही करने एवं नये सिरे से टॉप-10 अपराधियो को चिन्हित कर वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
एसएसपी द्वारा इसके बाद शराब, मादक पदार्थ, खनन, पशु, वन भू-माफिया आदि माफियाओं के बारे मे जानकारी कर इस प्रकार के अपराधो में संलिप्त अभियुक्तों पर गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत की गई कार्यवाही तथा उनके विरुद्ध पंजीकृत किये गए गैंगस्टर अधि0 के अभियोगो में वांछित अभियुक्तों की स्थिति की समीक्षा की गई।
अवलोकन के बाद एसएसपी ने गैंगस्टर अधि0 के अन्तर्गत पंजीकृत अभियोगों में धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही कर अपराधियों की संपत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही किये जाने हेतु सम्बन्धित को कड़ाई से पालन करने हेतु निर्देशित किया गया। हिस्ट्रीशीटर्स की समय-समय पर चौकिंग करने एवं फ्लाई सीट में चेकिंग की प्रविष्टियां पूर्ण कराने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । अवैध मादक पदार्थों के बरामदगी तथा तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु विस्तृत अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया।
निरीक्षण के उपरांत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थानों पर मौजूद पुलिसकर्मियों एवं ग्राम प्रहरियों से वार्ता की गयी तथा उनकी समस्याओं को जानकर तत्काल निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया तथा पुलिसकर्मियों को जनता के प्रति अच्छा व्यवहार रखने, लम्बित विवेचनाओं एवं थानों पर खडे मुकदमे से सम्बन्धित वाहनों के शीघ्र निस्तारण हेतु थाना प्रभारी खतौली को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।