SSP का दलित युवती रेप मर्डर खुलासे का दावा- तीन युवक के गिरफ्तार

पुलिस फिलहाल हिरासत में लिए गए युवाओं को से अभी पूछताछ कर रही है।;

Update: 2025-02-03 06:51 GMT

अयोध्या। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दलित युवती के साथ रेप करने के बाद उसकी हत्या के मामले के खुलासे का दावा किया है। पुलिस ने इस सिलसिले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी मृतक युवती के गांव का रहने वाला है।

सोमवार को सवेरे बुलाई गई तकरीबन 5 मिनट की प्रेस कॉन्फ्रेंस में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर की ओर से रामनगरी अयोध्या में दलित युवती के साथ रेप के बाद उसके मर्डर की घटना के खुलासे का दावा करते हुए बताया है कि पुलिस ने इस सिलसिले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि लड़की के रेप और मर्डर का मुख्य आरोपी दिग्विजय सिंह उर्फ बाबा मृतक लड़की के गांव का ही रहने वाला है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए कहा है कि घटना के समय तीनों नशे में बुरी तरह से टल्ली थे और नशे में ही तीनों ने लड़की के साथ सामूहिक रूप से रेप के बाद उसके मर्डर की घटना को अंजाम दिया। पुलिस फिलहाल हिरासत में लिए गए युवाओं को से अभी पूछताछ कर रही है।

एसएसपी ने बताया है कि घटना स्थल की जांच पड़ताल के बाद पुलिस की चार टीमें गठित की गई थी। सीसीटीवी फुटेज एवं वैज्ञानिक साक्ष्य तथा मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस दबिश देकर मुख्य आरोपी दिग्विजय सिंह, हरिराम कोरी और विजय साहू को गिरफ्तार किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि पकड़े गए तीनों युवकों ने स्वीकार किया है कि तीनों ने ही लड़की से रेप और मर्डर की घटना शराब के नशे में होने के दौरान अंजाम दी हैFull View

Tags:    

Similar News