पुलिस एवं बदमाशों में मुठभेड़- 10 हजारी फहीम को लगी गोली- साथी फरार

पुलिस मौके से फरार हुए बदमाश की गिरफ्तारी के लिए दौड़ धूप कर रही है।;

Update: 2025-03-18 05:22 GMT

मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर बदमाशों को घायल कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाने में लगी जनपद की थाना मंसूरपुर पुलिस की राजबाहे के पास बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में कामयाब रहा है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए अब पुलिस दौड़ धूप कर रही है।

पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के पर्यवेक्षण में मंसूरपुर थाना पुलिस की पुरबालियान राजबाहे के पास बदमाशों के साथ उस समय मुठभेड़ हो गई जब पेट्रोलिंग कर रही पुलिस ने बाइक पर सवार होकर आ रहे दो संदिग्धों को रुकने का इशारा किया।

लेकिन वह पुलिस के इशारे को नजरअंदाज करते हुए अपनी बाइक को मोड़कर राजबाहे की पटरी पर भागने लगे। पुलिस ने जब बदमाशों का पीछा किया तो रास्ता कच्चा होने और पुलिस से बचकर भागने की हड़बड़ाहट में उनकी बाइक फिसल गई और दोनों बदमाश जमीन पर गिर पड़े।


जमीन पर गिरे बदमाशों ने खंभे की आड़ लेकर मौके से बचकर भागने के लिए पुलिस टीम पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। बदमाशों की गोलियों से बाल बाल बची पुलिस ने जब जवाबी फायरिंग की तो एक गोली एक बदमाश के पैर में लग गई, जिससे वह लहूलुहान हो गया। पुलिस ने तुरंत लहू लुहान हुए बदमाश को दबोच लिया, जबकि इस दौरान उसका साथी मौके से भागने में कामयाब रहा।

पकड़े गए बदमाश की पहचान जनपद रामपुर के बिलासपुर थाना क्षेत्र के गांव टांडा हूरमतनगर के रहने वाले फहीम पुत्र अली के रूप में हुई, जिस पर ₹10000 का इनाम घोषित था। बदमाश की तलाशी लिए जाने पर उसके पास से एक तमंचा, दो कारतूस, एक खोखा तथा बिना नंबर की बाइक एवं मोबाइल बरामद किया गया है।

एसपी सिटी ने बताया है कि पकड़े गए फहीम पर आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है, जिनमें मंसूरपुर में गैंगस्टर एक्ट समेत अमरोहा और उत्तराखंड के अन्य मामलों में उसके खिलाफ मुकदमें होना पाए गए हैं। घायल हुए बदमाश को फिलहाल ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मौके से फरार हुए बदमाश की गिरफ्तारी के लिए दौड़ धूप कर रही है।Full View

Tags:    

Similar News