SSP अभिषेक यादव - बलवीर बनकर पुलिस बल में ला रहे BEST बदलाव
विवेचको को ट्रेंड करने के मकसद से जिला प्रशिक्षण केंद्र खोलकर साबित किया है कि वह पुलिस में बदलाव के बलबीर हैं।
मुजफ्फरनगर। अफसर के अपने काम करने के अंदाज होते हैं । आईएएस और आईपीएस में आने के बाद जब किसी अफसर को जिले का कलेक्टर या कप्तान बनने का मौका मिलता है तो वह कुछ नया करना चाहता है, मगर काम के दबाव मैं वह ज्यादा कुछ नहीं कर पाता। आज ऐसे ही आईपीएस अफसर की चर्चा की जानी है, जो क्राइम कैपिटल से मशहूर और जरा सी बात पर कानून व्यवस्था भंग हो जाने का डर वाले जिले का तमगा लगाए जनपद के पुलिस कप्तान है। तमाम दबाव को दरकिनार कर इस आईपीएस अफसर ने जिले में पहले पुलिस को खुशनुमा माहौल दिया , फिर लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती की तो नौजवान नस्लों को बर्बाद होने से बचाने के लिए ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाने के साथ-साथ पुलिसकर्मियों की हेल्थ कैसे बेहतर हो इस दिशा में काम करने वाले इस आईपीएस अफसर ने फिर नई शुरुआत की है। इस बार पुलिस की विवेचना में गुणवत्ता लाने के लिए विवेचको को ट्रेंड करने के मकसद से मुजफ्फरनगर में जिला प्रशिक्षण केंद्र खोलकर साबित किया है कि वह पुलिस में बदलाव के बलबीर हैं।
आईपीएस सुधीर कुमार सिंह का मुजफ्फरनगर के एसएसपी पद से तबादला हुआ तो कप्तान की कमान मिली 2012 बैच के आईपीएस अफसर अभिषेक यादव को। पब्लिक को त्वरित न्याय देने के मकसद से इस सेवा में आए आईपीएस अभिषेक यादव ने मुजफ्फरनगर में जहाँ सोशल पुलिसिंग की है वहीँ वो अपने पुलिस बल के लिए भी अभिभावक बनकर सामने आये है। थानों में पुलिसकर्मियों का जन्मदिन मानना हो या उनके लिए वीकली हॉलिडे देना हो एसएसपी अभिषेक यादव लगातार पुलिस बल के लिए काम करते रहे। वर्तमान में मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक यादव के पुलिस बल के लिए किये गए स्पेशल कार्यों पर विशेष रिपोर्ट.........
फिट रखने के लिये खोला पुलिस कैफे और जिम
एसएसपी अभिषेक यादव के पुलिस बल को फिट रखने के लिए पुलिस लाइन में पहले जिम ( हैल्थ क्लब ) खोला तो पुलिसकर्मियों को पौष्टिक आहार सस्ता और सुलभ तरीके से कैसे मिले उसको मद्देनजर रखते हुए पुलिस लाइन में पुलिस कैफे की शुरुआत कर अपने अधीनस्थ पुलिसजनों की वाहवाही लूटी है।
मुजफ्फरनगर में खुला जिला प्रशिक्षण केंद्र
मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा विवेचना की गुणवत्ता में सुधार लाने हेतु व विवेचको की दक्षता व कार्यकुशलता को बेहतर करने हेतु जिला प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारम्भ किया गया। जनपद स्तर पर एक स्वचालित प्रशिक्षण केन्द्र, जिसमे समर्पित कर्मी व स्टाफ होगा, जो निरन्तर वर्षभर विवेचनाओं, फोरेंसिंक, साईबर क्राईम, सर्विलान्स व यू0पी- 112 पर प्रशिक्षण सत्र चलायेगा। इसमें निरीक्षक एंव उपनिरीक्षक स्तर के आंतरिक प्रशिक्षक व अतिथि प्रवक्ता व दक्ष विशेषज्ञ प्रशिक्षण सत्र में वक्ता होगें। वस्तुनिष्ठ व व्यवहारिक प्रशिक्षण माड्यूल जिसमें प्रतिभागियों की प्री व पोस्ट मूल्यांकन टेस्ट है। प्रत्येक प्रतिभागी को डेस्कटाॅप व अन्य तकनीकी व्यवस्थाओं की उपलब्धता, जिससें साईबर क्राईम व सर्विलान्स प्रशिक्षण सत्र में अनुभव प्राप्त कर सकें। यू0पी0 112 में उपलब्ध डेटा के आधार पर एनालिसिस व क्राईम मैपिंग का प्रशिक्षण दिया जायेगा। विवेचना का मूल्यांकन एंव समीक्षा कक्ष विवेचनाओं की गुणवत्ता की प्रभावी समीक्षा हेतु जिला प्रशिक्षण केन्द्र के साथ विवेचना समीक्षा कक्ष की स्थापना की गयी है। प्रत्येक प्रतिभागी जो जिला प्रशिक्षण केन्द्र में प्रतिभाग करें, अनिवार्य होगा कि वह अपनी एक विवेचना प्रशिक्षण सत्र में लाए। प्रशिक्षण के दौरान विवेचना समीक्षा कक्ष में अलग से टीम द्वारा चैक लिस्ट के आधार पर 20 विवेचनाओं की समीक्षा की जायेगी। प्रशिक्षण सत्र की समाप्ति पर विवेचको को विवेचना का व्यवसायिक मूल्यांकन कर कर्मिया बताई जायेगी, जिससे विवेचना समाप्त होने से पूर्व उन्हे ठीक कर सकें। इस प्रकार प्रत्येक शिक्षण सत्र में 20 विवेचनाओं की पेशेवर गुणवत्ता जाॅच सुनिश्चित की जायेगी। विवेचना समीक्षा कक्ष एक शिक्षण केन्द्र के रूप में भी काम करेगा व राजपत्रित अधिकारियों व उनके कार्यालय के स्टाफ को विवेचना की समीक्षा के लिए प्रशिक्षित करेगा। जिसमें क्षेत्राधिकारी कार्यालय के स्टाफ को विवेचनाओं की जाॅच हेतु प्रशिक्षत किया जा रहा है, ताकि इन विवेचनाओं की समीक्षा हो सके तथा बाद में भी प्रत्येक श्रेणी की विवेचनाओं की जाॅच क्षेत्राधिकारी कार्यालय में हो सके। जिला प्रशिक्षण केन्द्र के माध्यम से जनपद मुजफ्फरनगर के 400 से अधिक उपनिरीक्षक व निरीक्षक विभिन्न श्रेणियों में प्रशिक्षित होगें व प्रत्येक अधिकारी प्रति वर्ष कम से कम 6 बार प्रशिक्षण प्राप्त करना होगा।
थानों मनाया गया पुलिसकर्मियों का जन्मदिन
काम के बोझ और रिजल्ट देने के दबाव में परिवार की दूरी की चिंता के बीच पुलिस कर्मचारियों में बढ़ रहे तनाव को कम करने के लिए मुजफ्फरनगर जनपद के पुलिस कप्तान अभिषेक यादव ने एक अनोखी पहल की। जनपद के थानों में भ्।च्च्ल् ठप्त्ज्भ् क्।ल् ज्व् ल्व्न्! का शोर पूरे हर्ष और उल्लास से गूंजता रहा है।
कोरोना काल में लगाया सैनिटाइज टनल
एसएसपी अभिषेक यादव ने रिजर्व पुलिस लाइन में सैनिटाइज टनल लगाकर, पुलिस लाइन में आने जाने वाले पुलिसकर्मियों एवं उनके परिजनों को सैनिटाइज कर कोरोनावायरस से बचाने की मुहिम शुरू कर दी थी। इस सैनिटाइजर टनल से गुजरने पर पुलिसकर्मी पूरी तरह से सैनिटाइज होकर ही निकलते हैं।
ऑटोमेटिक धुलाई केंद्र की कराई थी शुरुआत
कोरोना संक्रमण काल में एसएसपी अभिषेक यादव ने अपनी पुलिस को सुरक्षित रखने के लिए पुलिस लाइन में 5 ऑटोमेटिक वाशिंग मशीनों को लगाकर उस पर धोबी भूपेंद्र सिंह को तैनात करते हुए पुलिसकर्मियों के कपड़े प्रतिदिन धोने की शुरुआत कर कहा था कि कोरोना वायरस से लड़ते हुए पुलिस कर्मियों के लिए आवश्यक है कि वो अपनी सेहत का भी पूरा ध्यान रखें। इसके लिए जरूरी है कि प्रतिदिन वो अपनी वर्दी धोएं व साफ सुथरे कपड़े पहने।
थानों पर भेजा गया अल्ट्रावायलैट बाक्स
एसएसपी अभिषेक यादव ने पुलिस को सुरक्षित रखने के लिए अल्ट्रावायलेट बॉक्स खरीदकर प्रत्येक थाने पर भेज दी थी । इस अल्ट्रावायलैट बाँक्स में 04 न्टब् लाईटें लगायी गयी है। डियूटी समाप्ती के पश्चात सभी पुलिसकर्मी द्वारा अपना आवश्यक सामान- हैण्डसेट, वायलेट, घडी, मोबाईल, बैल्ट, फोन डायरी, पैन अथवा अन्य वस्तुये बाँक्स में रखकर बन्द कर फिर उस बॉक्स को ऑन कर 20 मिनट तक चालू रखेंगे। इस दौरान बॉक्स में लगी न्टब् लाइट्स के माध्यम से बॉक्स में रखी वस्तुऐं सैनीटाइज व स्टरलाइज हो जाएंगी। 20 मिनट बाद बॉक्स को बंद करके 10 मिनट के लिए छोड़ दिया जाएगा। 10 मिनट बन्द रखने के बाद बॉक्स को खोलकर पुलिस कर्मी अपना सामान इस्तेमाल कर सकते है ।
पुलिस को दिया था फेस शील्ड
एसएसपी अभिषेक यादव ने ब्व्टप्क्-19 से लडने एवं सुरक्षा हेतु , जनपद मुजफ्फरनगर के सभी थानों मैं फील्ड ड्यूटी कर रहे समस्त पुलिस कर्मियों को, सम्पूर्ण चेहरे (फेस) की वायरस व अवांछित गतिविधयो से बचाव हेतु फेस शील्ड प्रदान की गई हैं।
आटोमेटिक वाशिंग मशीन का वितरण
एसएसपी अभिषेक यादव ने पुलिस लाइन के साथ साथ जनपद के प्रत्येक थाने को आटोमेटिक वाशिंग मशीन दी। जिसके बाद अब थानों में तेजी से सभी कर्मियों के कपड़ो को प्रतिदिन धोया व सुखाया जा रहा है।
रेफ्रीजरेटर एवं वाटर डिस्पेंसर का वितरण
कोरोना वायरस से लड़ते हुए पुलिस कर्मियों के लिए आवश्यक है कि वो अपनी सेहत का भी पूरा ध्यान रखें। इसके लिए जरूरी है कि थाने के मेस में शुद्ध भोजन बनने व उसके स्टोर करने की व्यवस्था हो एवं साफ ठण्डा-गरम पानी भी मिले जिससे पुलिकर्मी स्वस्थ रहें। इसी क्रम में एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा जनपद के प्रत्येक थाने को एक एक रेफ्रीजरेटर एवं वाटर डिस्पेंसर वितरित किये गये हैं। जिससे सभी थानों पर नियुक्त पुलिस अधिकारी एंव कर्मचारीगण को शुद्ध भोजन एवं पानी की उपलब्धता सुगमता के साथ हो सकेगी तथा सभी पुलिसकर्मी स्वस्थ रहते हुए ड्यूटीरत रहेंगे।