चार्ज संभालते ही एक्शन मोड में नजर आए एसएसपी अभिषेक
जिले के नए एसएसपी के रूप में मुजफ्फरनगर में अभिषेक सिंह ने अपना चार्ज संभाल लिया है
मुजफ्फरनगर। जिले के नए एसएसपी के रूप में अभिषेक सिंह ने अपना चार्ज संभाल लिया है। चार्ज संभालते ही अभिषेक सिंह एक्शन मोड में आ गए हैं। उन्होंने रात 9 बजे क्राइम मीटिंग बुला ली है।
गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर के एसएसपी संजीव सुमन का अलीगढ़ ट्रांसफर होने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने साल 2011 बीच के आईपीएस अफसर अभिषेक सिंह को एटीएस से मुजफ्फरनगर के एसएसपी का जिम्मा सौंपा है। आज अभिषेक सिंह ने मुजफ्फरनगर के पुलिस कप्तान के रूप में चार्ज संभालने के बाद ही रात 9 बजे क्राइम मीटिंग बुलाने का निर्देश दे दिया है।
एसएसपी अभिषेक सिंह द्वारा सभी थाना प्रभारियों से पिछले 10 सालों के अपराधों खासकर लूट, डकैती, छिनैती, गोकशी आदि के अपराधियों का डाटा साथ लेकर आने तथा थाना इलाके में कितने गांव हैं जहां पुलिस मुजामत तथा अन्य सांप्रदायिक घटना होती है, उनका विवरण साथ लेने लाने को कहा है। इसके साथ ही एसएसपी अभिषेक सिंह ने एसपी सिटी और एसपी देहात को अपने-अपने जोन की क्राइम मीटिंग से संबंधित सूचनाओं जोड़कर शाम 7 बजे तक एसएसपी के वाचक कार्यालय में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। चार्ज संभालते ही पुलिस कप्तान के एक्शन मोड को देखते हुए मुजफ्फरनगर पुलिस विभाग में हलचल मची हुई है।