SSP की दो टूक सोतीगंज में नहीं चलेगा वाहन कटान कमेला

वाहन कटान का काम शुरू किए जाने का ज्ञापन देने के लिए SSP के पास पहुंचे कबाडियो को साफ तौर पर कह दिया गया है;

Update: 2022-07-12 12:35 GMT

मेरठ। महानगर के सोतीगंज बाजार में वाहन कटान का काम शुरू किए जाने का ज्ञापन देने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचे कबाडियो को साफ तौर पर कह दिया गया है कि जिले भर में कहीं भी वाहन कटान का कमेला नहीं चलने दिया जाएगा। एसएसपी ने अब एसपी सिटी को सभी 300 कबाडियों की सूची थाने के कंप्यूटर में तैयार कराने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान पुलिस कबाडियों के काम पर नजर रखते हुए इस बात की तहकीकात करेगी कि कोई कबाड़ी खाली तो नहीं घूम रहा है।

दरअसल शासन की ओर से जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को बदले जाने के बाद नए आए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सजवान के पास सोतीगंज के कबाड़ी दोबारा से वाहन कटान का काम शुरू किए जाने की इजाजत के लिए ज्ञापन देने हेतु पहुंचे थे। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सजवान ने कबाडियों को साफ तौर पर कहा कि जिले भर में कहीं भी लूट एवं चोरी के वाहनों के कटान का काम शुरू नहीं करने दिया जाएगा। एसएसपी ने कबाडियों के सामने ही एसपी सिटी की अगुवाई में सभी 300 कबाडियों की सूची थाने के कंप्यूटर में तैयार कराने के निर्देश देते हुए कहा है कि कबाडियों के बायोडाटा में उसके रोजगार का उल्लेख करते हुए यह देखा जाएगा कि परिवार की आजीविका चलाने के लिए कबाडी क्या-क्या काम कर रहे हैं। इस दौरान पुलिस द्वारा कबाडियों के रोजगार पर विशेष नजर रखी जाएगी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने कबाडियों को साफ तौर पर कह दिया है कि सोती गंज बाजार में वाहनों का कटान किन्ही भी हालातों में नहीं होने देंगे। एसएसपी ने बताया है कि 300 कबाडियों की सूची पुलिस द्वारा तैयार की जा रही है। यदि कोई कबाड़ी कुछ भी काम नहीं कर रहा है तो उसे संदेह के दायरे में रखकर उसकी निगरानी की जाएगी। किसी कबाड़ी ने अपना काम नहीं बदला तो उसकी भी पुलिस द्वारा निगरानी होगी।

Tags:    

Similar News