एसएससी पेपर लीक मामला मुख्य आरोपी के घर ईडी की रेड- खंगाला..

प्रवर्तन निदेशालय की रेड से पेपर लीक मामले में फंसे अन्य लोगों में अब खलबली मची हुई है।;

Update: 2023-06-13 12:17 GMT

बिजनौर।उत्तराखंड में हुए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्यवाही करते हुए उसके बिजनौर स्थित आवास पर छापा मार कार्यवाही की है धामपुर इलाके में पड़ी प्रवर्तन निदेशालय की रेड से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया है।

मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय की टीम राजधानी से चलकर बिजनौर के धामपुर इलाके में रहने वाले केंद्र पाल के घर पहुंची उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले में छापामार कार्यवाही करने के लिए मुख्य आरोपी केंद्र पाल के घर पहुंची प्रवर्तन निदेशालय की टीम को देखते ही आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। जांच करने के लिए पहुंची प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने मुख्य आरोपी के मकान पर छापामार कार्यवाही शुरू करते हुए केंद्र पालकी चल अचल संपत्ति की जांच की ईडी की टीम ने केंद्र पाल की पत्नी को डिटेन करते हुए उसके बैंक अकाउंट एक एवं लाकर इत्यादि भी गंभीरता के साथ ताला से हैं। प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने उत्तराखंड में वर्ष 2021 के दौरान हुए यूके एसएससी के पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी केंद्र पाल के मकान पर छापा मार कार्यवाही को अंजाम दिया है। उल्लेखनीय है कि केंद्र पाल को उत्तराखंड की एसटीएफ ने 8 महीने पहले बिजनौर में दबिश देकर गिरफ्तार किया था। प्रवर्तन निदेशालय की रेड से पेपर लीक मामले में फंसे अन्य लोगों में अब खलबली मची हुई है।Full View

Tags:    

Similar News