लापरवाह पुलिसकर्मियों पर गिरी SP की गाज- 62 किये लाइन हाजिर

SP केशव कुमार ने लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की 62 पुलिसकर्मियों को लाइन में हाजिर होने का निर्देश दिया है।

Update: 2023-08-07 08:54 GMT

बलरामपुर। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने लापरवाह पुलिसकर्मियों के ऊपर कार्यवाही की गाज गिराते हुए 62 पुलिसकर्मियों को लाइन में हाजिर होने का निर्देश दिया है। लाइन हाजिर होने वालों में 28 पुलिसकर्मी मुख्य आरक्षी शामिल है। पुलिस अधीक्षक की ओर से बड़े पैमाने पर की गई इस कार्रवाई के बाद अब पुलिसकर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने जनपद की कानून, सुरक्षा और शांति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के दृष्टिगत रविवार की देर रात लापरवाह पुलिसकर्मियों के ऊपर कार्यवाही का डंडा चलाया है। एक ही झटके में पुलिस अधीक्षक ने 62 पुलिसकर्मियों को लाइन में हाजिर होने का फरमान जारी किया है।


पुलिस अधीक्षक केशव कुमार की ओर से की गई कार्यवाही के अंतर्गत महाराजगंज तराई थाना पर तैनात 9 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर किए गए हैं। नगर कोतवाली के तीन, थाना देहात के चार, ललिया थाना के दो, हरिया के तीन, उतरौला कोतवाली के तीन, गेडास बुजुर्ग के दो, श्रीदत्तगंज के तीन तथा तुलसीपुर थाने में तैनात 7 पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा लाइन में हाजिर होने का निर्देश दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक ने गौरा चौराहा थाने के तीन पचपेड़वा थाने के छह, गैसड़ी कोतवाली के तीन, रेहरा बाजार थाने के छह तथा सादुल्लानगर थाने के 8 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया है।लाइन हाजिर होने वाले पुलिसकर्मियों में 33 आरक्षी तथा 28 मुख्य आरक्षी के अलावा एक कंप्यूटर ऑपरेटर शामिल है। पुलिस अधीक्षक की ओर से बड़े पैमाने पर लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ की गई लाइन हाजिर की इस कार्यवाही से अब अपने काम के प्रति लापरवाह बने रहने वाले पुलिस अफसरों एवं कर्मचारियों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया है।Full View

Tags:    

Similar News