सपा एमएलए निकला स्याना- सीज होने से पहले ही बेच दिया फ्लैट
अब इसी के चलते फ्लैट को सीज करने पहुंची पुलिस उसके बिकने की जानकारी मिलने के बाद बैरंग की वापस लौटने को मजबूर हुई।
नोएडा। समाजवादी पार्टी का जेल गया गैंगस्टर विधायक पूरी तरह से स्याना निकला। फ्लैट के सीज होने की आशंका के चलते सपा एमएलए ने उसे समय रहते बेच दिया और मिले पैसे अपनी अंटी में लगा लिये। अब इसी के चलते फ्लैट को सीज करने पहुंची पुलिस उसके बिकने की जानकारी मिलने के बाद बैरंग की वापस लौटने को मजबूर हुई। अब आयकर विभाग सपा एमएलए के खिलाफ शिकंजा कसने की तैयारी में जुट गया है क्योंकि एसपी एमएलए की 6 नई संपत्तियां पुलिस की जांच पड़ताल में हाथ लगी है।
दरअसल समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत उसके महानगर स्थित फ्लैट को सीज करने की कार्रवाई करने के लिए कानपुर पुलिस नोएडा पहुंची। लेकिन कानपुर पुलिस सपा एमएलए के आलीशान फ्लैट को सीज नहीं कर सकी है, क्योंकि फ्लैट को सीज करने के लिए पहुंची पुलिस को अब इस बात का पता चला है कि 5 महीने पहले ही एसपी एमएलए ने अपने इस आलीशान फ्लैट को बेच दिया है।
इसके बाद पुलिस को बगैर फ्लैट सीज किए हैं बैरंग ही कानपुर लौटना पड़ा है। पुलिस अब फ्लैट के कागजात की दोबारा से जांच कर रही है। उधर इरफान की कानपुर से लेकर उन्नाव तक 6 नई संपत्तियां प्रशासन के हाथ लगी है। पुलिस ने आयकर विभाग से भी इरफान सोलंकी से संबंधित जानकारियां मांगी है।