दहाड़े मारकर रोते पहुंचे सपा एमएलए का कमिश्नर के समक्ष सरेंडर

पुलिस कमिश्नर के आवास पर पहुंचे समाजवादी पार्टी के एमएलए इरफान सोलंकी ने अपने फरार भाई के साथ उनके सामने सरेंडर कर दिया।

Update: 2022-12-02 07:05 GMT

कानपुर। दहाड़े मारकर रोते हुए पुलिस कमिश्नर के आवास पर पहुंचे समाजवादी पार्टी के एमएलए इरफान सोलंकी ने अपने फरार भाई के साथ उनके सामने सरेंडर कर दिया। आंखों से डब डब बह रहे आंसुओं के बीच सरेंडर करने वाले सपा एमएलए ने मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब नहीं दिया और वह हर सवाल पर पूरी तरह चुप्पी साधे रहे।

शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी ने तकरीबन 20 दिन तक भूमिगत रहने के बाद पुलिस कमिश्नर के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। इसी साल के पिछले महीने की 8 नवंबर की रात को भूमिगत हुए सपा एमएलए इरफान सोलंकी जब आज शुक्रवार को तकरीबन 20 दिन बाद प्रकट हुए तो वह पुलिस कमिश्नर के आवाज पर दिखाई दिए।

पुलिस कमिश्नर के आवास पर पहुंचे सपा एमएलए की आंखों में आंसू थे। पुलिस कमिश्नर के सामने सरेंडर करने वाले सपा एमएलए इरफान सोलंकी ने अपने भाई रिजवान सोलंकी के साथ आत्मसमर्पण करने के दौरान मीडिया कर्मियों द्वारा पूछे गए किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया और दोनों भाई पूरी तरह से चुप्पी साधे रहे। हालांकि इस दौरान सपा एमएलए इरफान सोलंकी और रिजवान सोलंकी का पूरा परिवार और सपा विधायक अमिताभ वाजपेई एवं नगर अध्यक्ष भी उनके साथ मौजूद रहे। यदि सपा एमएलए अपने भाई के साथ पुलिस कमिश्नर के सामने सरेंडर नहीं करते तो आज उनके घर के ऊपर कुर्की का नोटिस चस्पा हो जाता। पुलिस द्वारा की जाने वाली इसी फजीहत से बचने के लिए दोनों भाइयों ने पुलिस कमिश्नर के सामने आत्मसमर्पण करना बेहतर समझा। 

Tags:    

Similar News