एसपी ने थाना कैराना का औचक निरीक्षण कर जाना हाल
यकायक निरीक्षण कर एसपी ने संबंधित आधिकारी/कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
शामली। युवा आईपीएस अफसर अभिषेक ने विगत दिवस एसपी शामली का चार्ज संभाला है। युवा आईपीएस अफसर अभिषेक ने आज थाना कैराना का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया है। यकायक निरीक्षण कर एसपी ने संबंधित आधिकारी/कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
एसपी अभिषेक थाना कैराना के औचक निरीक्षण करने के लिये पहुंचे, जहां अभिलेखों की जानकारी कर रखरखाव के रजिस्टर से कंप्यूटर सिस्टम में रखी जाने वाली सूचनाओं के बारे में जानकारी की गई। इसके उपरांत उनके द्वारा थाने के अभिलेखों की जानकारी करते हुए संबंधित हेड कांस्टेबल/कांस्टेबल क्लर्क से अभिलेख के बारे में जानकारी की गई। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक अनिल कपरवान से उनके द्वारा रजिस्टर नंबर-4, रजिस्टर नंबर-8, 107/116 सीआरपीसी, फ्लाई शीट, थाने के टॉप-10 अपराधियों एवं हिस्ट्रीशीटर की जानकारी की गई तथा उनके खिलाफ कार्यवाही में तेजी लाने के लिए कहा गया।
एसपी अभिषेक द्वारा पाई गई खामियों को दुरुस्त करने के लिए मातहत को कहा गया। थाने पर उपलब्ध सरकारी असलहा एवं कारतूस उनके द्वारा चेक करने पर आर्म्स एंड एम्युनिशन अभिलेखों में दर्ज संख्या के अनुसार सही पाया गया। थाना परिसर में वाहनों के निस्तारण की स्थिति के बारे में प्रभारी निरीक्षक अनिल कपरवान से जानकारी की एवं निस्तारण की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। थाने पर आरक्षीगण की आवासीय व्यवस्था साफ-सफाई, बिजली पानी की व्यवस्था निरीक्षण में दुरुस्त मिली। कर्मचारियों के मैस में भ्रमण पर साफ-सफाई की व्यवस्था उत्तम पाई गई। एसपी अभिषेक द्वारा औचक निरीक्षण में थाने के अभिलेखों के रखरखाव की स्थिति एवं कर्मचारियों की कार्य के प्रति सजगता को लेकर संतोष प्रकट किया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी कैराना बिजेन्द्र सिंह भड़ाना एवं प्रभारी निरीक्षक अनिल कपरवान के अतिरिक्त सभी उपनिरीक्षक मौजूद रहे।