नशीले पदार्थों को नष्ट करने पहुंचे एसपी व डीएसपी 40 फ़ीसदी झुलसे
तकरीबन 40 फ़ीसदी तक झुलसे दोनों अफसर को अमनदीप हॉस्पिटल में ट्रीटमेंट के लिए एडमिट कराया गया है।;
अमृतसर। पेपर मिल के भीतर नशीले पदार्थों को नष्ट कराने के लिए पहुंचे पुलिस अधीक्षक और डिप्टी पुलिस अधीक्षक आग की चपेट में आकर हादसे का शिकार हो गए हैं। 40 फीसदी तक झुलसे दोनों अफसरों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस अधीक्षक तरुण रतन एवं डीएसपी सुख अमृत पाल सिंह अपनी टीमों के साथ नशीले पदार्थों को नष्ट करने के लिए खन्ना से चलकर अमृतसर पहुंचे थे।
अमृतसर के खन्ना पेपर मिल के बॉयलर एवं भट्ठियों में हीरोइन एवं अन्य नशीले पदार्थों को नष्ट करने के लिए पहुंचे दोनों अधिकारी इस दौरान आग की चपेट में आ गए। तकरीबन 40 फ़ीसदी तक झुलसे दोनों अफसर को अमनदीप हॉस्पिटल में ट्रीटमेंट के लिए एडमिट कराया गया है। जहां दोनों का इलाज चल रहा है।
अमृतसर के सीनियर अधिकारी हादसे की जानकारी के बाद अमनदीप अस्पताल पहुंच रहे हैं। बताया जा रहा है की पुलिस अधीक्षक तरुण रतन का शरीर 40 फ़ीसदी और डीएसपी सुख अमृतपाल सिंह 25 फीसदी झुलस गए हैं।