अंतरराज्यीय फार्मा ड्रग कार्टेल में दो कैदियों समेत इतने लोग गिरफ्तार
अंतरराज्यीय फार्मा ड्रग कार्टेल का पर्दाफाश कर दो कैदियों और एक सप्लायर समेत चार लोगों को गिरफ़्तार किया है
चंडीगढ़। पंजाब की फ़तेहगढ़ साहिब पुलिस ने जेल से चल रहे अंतरराज्यीय फार्मा ड्रग कार्टेल का पर्दाफाश कर दो कैदियों और एक सप्लायर समेत चार लोगों को गिरफ़्तार किया है तथा 5.31 लाख नशीली गोलियां बरामद की हैं।
पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) रोपड़ रेंज गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने मंगलवार को यहां बताया कि गिरफ़्तार लोगों की शिनाख्त लुधियाना निवासी सन्नी कुमार और रणजीत सिंह उर्फ रिंकू के रूप में हुई है जबकि ईशान गुप्ता और रवि कुमार केंद्रीय जेल लुधियाना में बंद थे, जो वहां से यह रैकेट चला रहे थे। इन्हें पेशी वॉरंट पर लाया गया है। उन्होंने बताया कि फ़तेहगढ़ पुलिस ने गत 23 जनवरी को विशेष नाकाबंदी के दौरान सन्नी कुमार को काबू कर उसके कब्ज़े से 19,590 नशीली गोलियाँ बरामद की थीं। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह जेल में बंद ईशान और रवि के निर्देशों पर ग्राहकों को नशीली गोलियों की आपूर्ति करता था। इस सम्बन्ध में लुधियाना में मामला दर्ज किया गया था।
उन्होंने बताया कि इसके बाद दो कैदियों को जेल से पेशी वारंट पर लाया गया। पुलिस ने उनके पास से एक सैमसंग गुरु मोबाइल फ़ोन भी बरामद किया है, जिसका इस्तेमाल वे जेल में कर रहे थे। दोनों ने खुलासा किया कि उन्होंने रणजीत रिंकू से सन्नी को नशीली गोलियां आपूर्ति की थीं और पुलिस ने गत शनिवार को उसे भी गिरफ़्तार कर लिया। रणजीत रिंकू के खुलासे के बाद पुलिस टीमों ने लुधियाना में उसके द्वारा बताए गए स्थानों से लोमोटिल की 3.60 लाख गोलियाँ और ट्रामाडोल की 1.51 लाख गोलियाँ बरामद कीं। इस मामले में रणजीत रिंकू को पुलिस रिमांड पर लिया गया है और मुख्य आपूर्तिकर्ता का पता लगाने के लिए उससे पूछताछ की जा रही है। इस मामले में और भी बरामदगी होने की उम्मीद है।