मौत का सामान बेचने जा रहा तस्कर गिरफ्तार-पिस्टल, तमंचे बरामद
बाइक पर सवार होकर जा रहा था। तस्कर के पास से 9 एमएम व 32 बोर की पिस्टल समेत तमंचे और कारतूस भी बरामद किए हैं।
मुजफ्फरनगर। अपराध और अपराधियों के खिलाफ जोरदार अभियान चला रही थाना नई मंडी पुलिस ने एक अवैध शस्त्र तस्कर को गिरफ्तार किया है जो मौत का सामान बेचने के लिए बाइक पर सवार होकर जा रहा था। तस्कर के पास से 9 एमएम व 32 बोर की पिस्टल समेत तमंचे और कारतूस भी बरामद किए हैं।
मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के निर्देश पर जनपद से अपराधों का खात्मा करने के लिए अपराधियों के खिलाफ अभियान चल रही थाना नई मंडी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हाईवे के पचेंडा रोड पर नसीरपुर कट के समीप चेकिंग अभियान चलाते समय बाइक पर सवार होकर जा रहे एक अवैध शस्त्र तस्कर को गिरफ्तार किया है। मूल रूप से उत्तराखंड के थाना लोहाघाट चंपावत के ग्राम शैरी और मौजूदा समय में थाना भोपा क्षेत्र के कस्बा मोरना में रह रहे गौरव पुत्र वीरेंद्र के पास से तलाशी के दौरान 9 एमएम की पिस्टल के अलावा 32 बोर की एक पिस्टल तथा एक देसी तमंचा बरामद किया है। पुलिस ने अवैध शस्त्र तस्कर की बिना नंबर प्लेट की उस हीरो पैशन प्रो बाईक को भी अपने कब्जे में ले लिया है जिसके ऊपर सवार होकर वह हथियारों की तस्करी करने जा रहा था। पुलिस हिरासत में लिए गए गौरव की आपराधिक कुंडली को खंगालने में लगी हुई है। पुलिस ने लिखा पढ़ी करने के बाद मौत का सामान बेचने वाले तस्कर को जेल भेज दिया है।